बगैर लक्षण वालों का इलाज मेयो, मेडिकल या एम्स में नहीं

People without symptoms are not treated in mayo, medical or AIIMS
बगैर लक्षण वालों का इलाज मेयो, मेडिकल या एम्स में नहीं
बगैर लक्षण वालों का इलाज मेयो, मेडिकल या एम्स में नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  अब बगैर लक्षण वाले कोरोना मरीजों का उपचार मेयो, मेडिकल या एम्स की जगह शहर में तैयार किए गए कोविड सेंटर में होगा।   56 बगैर लक्षण वाले कोरोना मरीजों को मेयो और मेडिकल से सेंट्रल जेल (34) और एमएलए हॉस्टल (22) में तैयार कोविड सेंटर भेज दिया गया। 

मेडिकल से 39 मरीजों को भेजा
अब बगैर लक्षण वाले मरीजों का उपचार शहर में तैयार किए गए कोविड सेंटर में होगा। इस दिशा-निर्देश के आधार पर मेडिकल से 39 मरीजों को कोविड सेंटर भेजा गया है।
-डॉ. अविनाश गावंडे, अधीक्षक, जीएमसीएच

जांच के लिए आएंगे डॉक्टर
बगैर लक्षण वाले 34 मरीजों को जेल परिसर में तैयार किए गए कोविड सेंटर में रखा गया है। जेल के डॉक्टर उनकी देखभाल करेंगे। शासकीय मेडिकल कॉलेज से भी चिकित्सक इनकी नियमित जांच के लिए आएंगे। -अनूप कुमरे, अधीक्षक ,सेंट्रल जेल नागपुर

सेंट्रल जेल के 105 मरीज
सेंट्रल जेल से अब तक 105 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इनमें 7 जेलर, 47 गार्ड, 8 कर्मचारियों के परिजन और 43 कैदी शामिल हैं। 
 

Created On :   6 July 2020 6:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story