नागपुर एम्स में इस सत्र से शुरू होंगे पीजी पाठ्यक्रम

PG courses will start in Nagpur AIIMS from this session
नागपुर एम्स में इस सत्र से शुरू होंगे पीजी पाठ्यक्रम
नागपुर एम्स में इस सत्र से शुरू होंगे पीजी पाठ्यक्रम

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  ऑल इंडिया ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) नागपुर में इस सत्र से पीजी पाठ्यक्रम शुरू हो जाएंगे। संस्थान प्री-क्लीनिक्ल विषय (अनाटॉमी, साइकोलॉजी, बायोकैमेस्ट्री), पैरा मेडिकल विषय (पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, फार्माकोलॉजी, फॉरेंसिक मेडिसिन और टॉक्सीलॉजी) और कम्युनिटी मेडिसिन में पीजी पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है। इस विषयों में 2-2 सीटें होंगी। इन सीटों के लिए संस्थान में परामर्श की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 2018 मंंे 50 विद्यार्थियों के साथ संस्थान मेें अंडर ग्रेजुएट मेडिकल का पाठ्यक्रम शुरू हुआ था। संस्थान की डायरेक्टर मेजर (डॉ.) विभा दत्ता ने कहा कि, यह पीजी पाठ्यक्रम का पहला चरण है। दूसरे सत्र में संस्थान में सभी क्लीनिक्ल विषयों में पीजी पाठ्यक्रम शुरू हो जाएगा।

Created On :   10 July 2020 8:16 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story