डीजे ले रही पिकअप ने बालक को मारी ठोकर, जबलपुर रेफर

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिले की अजयगढ तहसील के धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंपतपुर के पास सडक के किनारे खेल रहे एक ०६ वर्षीय मासूम बालक को डीजे ले रहे पिकअप वाहन ने ठोकर मार दी जिससे बालक ज्ञानेंद्र लोध पिता कौशलेंद्र लोध उम्र 6 वर्ष निवासी पैकनपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बालक को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ फिर जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया। जिला चिकित्सालय पन्ना से गंभीर बालक को जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। घटना के संबध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 फरवरी 2023 को सुबह लगभग 8 बजे ज्ञानेंद्र लोध पिता कौशलेंद्र लोध उम्र 6 वर्ष अपने घर के पास सडक़ किनारे खेल रहा था तभी धरमपुर की ओर से डीजे से लोड बुलेरो पिकअप क्रमांक यूपी-95-पी-6557 के चालक के द्वारा लापरवाही पूर्वक पिकअप चलाते हुए मासूम को रौंद दिया गया और घटना को अंजाम देने के बाद घायल मासूम को तड़पता हुआ छोड़ मौके से फरार हो गया। परिजनों एवं आसपास के लोगों ने बालक को अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया तब तक लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम लामी में ग्रामीणों के द्वारा पिकअप सहित चालक को दबोंच लिया गया जोकि शॉर्टकट रास्ते से करतल उत्तर प्रदेश की ओर भागने की फिराक में था। पूंछतांछ में चालक ने अपना नाम बाबूलाल अनुरागी पिता रामधनी अनुरागी निवासी रामझाला चंदला जिला छतरपुर बताया। जिसे ग्रामीणों के द्वारा पिकअप सहित धरमपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल बालक की हालत गंभीर होने की वजह से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। जिला चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सकों ने यहां भी कुछ देर उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि बालक के मुंह, नाक एवं कान से खून बंद नहीं हो रहा था खून की उल्टियां भी हो रही थी जिससे परिवार घबराया हुआ है।
Created On :   19 Feb 2023 7:37 AM GMT