सडक निर्माण के नाम पर की गई पाईपलाईन क्षतिग्रस्त

Pipeline damaged in the name of road construction
सडक निर्माण के नाम पर की गई पाईपलाईन क्षतिग्रस्त
पन्ना सडक निर्माण के नाम पर की गई पाईपलाईन क्षतिग्रस्त

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के सिविल लाईन रोड से बादशाह सांई मार्ग के मध्य में मोहल्ले में आरसीसी सडक मार्ग है। यहां करीब एक सप्ताह पूर्व कोई अज्ञात व्यक्ति आया और बोला कि यहां पर सडक का निर्माण होना है और सडक के दोनों ओर खुदाई के दौरान पाईप लाईन तोडकर चला गया। यहां आज दिनांक तक कोई सडक निर्माण कार्य नहीं हुआ है और एक सप्ताह से लगातार पानी पाईपलाईन से बहकर सडक पर बह रहा है जिससे यहां सडक कीचड में तब्दील हो गई है और मोहल्लेवासियों को भारी असुविधा का सामना करना पड रहा है। मोहल्ले के निवासी भाजपा नेता दीपक शर्मा, शिक्षक देवेश शर्मा, प्रधान आरक्षक सुनील पाण्डेय, शिक्षक देवेश भार्गव द्वारा मांग की गई है कि फूटी पडी पाईपलाईन को दुरूस्त करवाया जाये। 

Created On :   14 April 2023 11:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story