मोटर दुर्घटना पीड़ितों का कैशलेस उपचार आरंभ करने की योजना का खाका तैयार

Plan to start cashless treatment of motor accident victims prepared
मोटर दुर्घटना पीड़ितों का कैशलेस उपचार आरंभ करने की योजना का खाका तैयार
मोटर दुर्घटना पीड़ितों का कैशलेस उपचार आरंभ करने की योजना का खाका तैयार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मोटर दुर्घटना पीड़ितों का कैशलेस उपचार आरंभ करने की योजना को कार्यान्वित करने के लिए एक खाका तैयार किया है। मंत्रालय ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों केप्रधान सचिवों तथा परिवहन के प्रभारी सचिवों सेपत्र लिखकर 10 जुलाई तक योजना के संकल्पना नोट पर उनके विचार मांगे है। इसयोजना में मोटर वाहन दुर्घटना फंड का सृजन भी शामिल है। एम-जेएवाई की नोडल एजेंसी होने तथा 21,000 अस्पतालों के साथ देश भर में इसकी उपस्थिति होने के कारण राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण को इस स्कीम को कार्यान्वित करने का जिम्मा सौंपा गया है। 

इस योजना में देश में सभी उपयोगकर्ताओं को अनिवार्य बीमा कवर उपलब्ध कराने की परिकल्पना की गई है। फंड का उपयोग सड़क दुर्घटना के पीड़ितों के उपचार के लिए एवं दुर्घटना में जान गवां चुके व्यक्तियों के परिवारजनों या घायलों की क्षतिपूर्ति के भुगतान के लिए किया जाएगा। योजना के प्रस्तावित तौर तरीकों की रूपरेखा इस प्रकार बनाई गई है कि उनकी भुगतान क्षमता चाहे जो हो, सभी व्यक्तियों को सही समय पर गुणवत्तापूर्ण देखभाल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Created On :   2 July 2020 5:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story