राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर किया गया पौधरोपण

By - Bhaskar Hindi |25 Jan 2023 4:54 PM IST
पन्ना राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर किया गया पौधरोपण
डिजिटल डेस्क पन्ना। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मंगलवार को सभी आंगनबाडी केन्द्रों में बालिका दिवस का आयोजन कर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। साथ ही केन्द्रों पर किशोरी बालिकाओं को आयरन फोलिक एसिड टेबलेट का वितरण भी किया गया। जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित लाडली लक्ष्मी वाटिका में अपर कलेक्टर जे.पी. धुर्वे और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने किशोरी बालिकाओं के साथ पौधरोपण भी किया। इस दौरान परियोजना अधिकारी किरण खरे, पर्यवेक्षक अंजली गुप्ता सहित आंगनबाडी कार्यकर्ता व महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
Created On :   25 Jan 2023 4:54 PM IST
Next Story