खिलाड़ियों और अभिभावकों ने उठाया टाइगर सफारी का लुत्फ 

Players and parents enjoyed Tiger Safari
खिलाड़ियों और अभिभावकों ने उठाया टाइगर सफारी का लुत्फ 
चंद्रपुर खिलाड़ियों और अभिभावकों ने उठाया टाइगर सफारी का लुत्फ 

डिजिटल डेस्क,  चंद्रपुर । कुश्ती के मैदान में दबदबा रखने वाले पहलवानों को जंगल सफारी के दौरान जंगल का राजा नजर आया। मौका था ताड़ोबा अंधारी बाघ संरक्षण प्रकल्प में टाइगर सफारी का। राज्यभर से आए पहलवानों के लिए राज्य के वनमंत्री, जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने नि:शुल्क सफारी का आयोजन किया। 
राज्यस्तरीय शालेय कुश्ती स्पर्धा का आयोजन तहसील क्रीड़ा संकुल, मुल में 8 से 10 अप्रैल तक किया गया था। 8 अप्रैल को कुश्ती स्पर्धा का उद्घाटन पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार के हाथाें किया गया।  स्पर्धा में राज्य के विभिन्न हिस्सों से खिलाड़ियों ने भाग लिया। पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने इन सभी खिलाड़ियों और उनके साथ आए अभिभावकों को विश्व प्रसिद्ध ताड़ोबा प्रकल्प देखने का अवसर प्रदान किया। 9 अप्रैल को सुबह के सत्र में 132 खिलाड़ियों व अभिभावकों तथा दूसरे दिन 10 अप्रैल सुबह के सत्र में 59 खिलाड़ियों व अभिभावकों ने ताड़ोबा में टाइगर सफारी का लुत्फ उठाया। इस सफारी के दौरान खिलाड़ियों और अभिभावकों ने बाघ की लड़ाई भी देखी। टाइगर सफारी के दौरान उपस्थित सभी खिलाड़ियों, अभिभावकों एवं प्रबंधकों ने कुश्ती स्पर्धा की पूरी तैयारी के साथ ही निःशुल्क टाइगर सफारी का लुत्फ उठाने के लिए पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार का आभार व्यक्त किया। इस पूरे नियोजन की जिम्मेदारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अविनाश पुंड ने संभाली। साथ ही पालकमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी डा. विजय इंगोले, स्वीय सहायक संतोष अतकरे, वन अधिकारी काले, सोयाम ने ताडोबा सफारी का नियोजन किया।
 

Created On :   12 April 2023 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story