- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- PM modi and Amit shah fails to prove them in madhya pradesh Election 2018
दैनिक भास्कर हिंदी: नहीं चल पाया मोदी-शाह का मैजिक, गढ़ बचाने में सफल रहे कमलनाथ

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव के लिहाज से भाजपा ने छिंदवाड़ा को टारगेट पर रखा था। सत्ता के सेमीफाइनल में ही वह छिंदवाड़ा की सातों सीट पर कब्जे के मंसूबे के साथ प्रचार अभियान में जुटी हुई थी। पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस सहित अन्य स्टार प्रचारकों की फौज प्रचार में उतारी गई। बावजूद इसके मंगलवार को परिणाम खुले तो भाजपा जिले में अपनी पुरानी सीट बचाना तो दूर खाता भी नहीं खोल पाई। वहीं भाजपाई दिग्गजों से अकेले भिड़े कमलनाथ अपना गढ़ बचाने में सफल रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिला मुख्यालय में सभा की। जिले भर से लोगों की भीड़ जुटाने के साथ जीत का संदेश पहुंचाने की कोशिश की गई थी। इसके अलावा मोदी मैजिक का लाभ लेने आसपास जिलों को भी सभा में आमंत्रित किया था। अकेले मोदी ही नहीं भाजपा प्रमुख अमित शाह ने भी पांढुर्ना में सभा की थी। चुनाव से चंद दिनों पहले जनआशीर्वाद यात्रा लेकर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रचार के दौरान भी तीन विधानसभा क्षेत्रों में सभाएं कर गए थे। प्रचार में कोई कसर न छोड़ते हुए संतरांचल में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी सभाएं की। इसी तरह सौंसर सीट पर फडणवीस और गडकरी बेअसर साबित हुए। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष व भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी और सांसद प्रहलाद पटेल की सभाएं हुईं।
तीखे हमलों के साथ घिर गए थे कमलनाथ
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ अपने गढ़ में तीखे हमलों के साथ भाजपाई दिग्गजों से घिर गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अंदाज में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ कमलनाथ पर भी तीखा हमला किया था। उन्होंने छिंदवाड़ा मॉडल सहित राज दरबारी कहकर भी संबोधित किया था। भाजपा के अन्य दिग्गजों व स्टार प्रचारकों ने भी खूब हमले किए। कमलनाथ ने अकेले ही इसका मुकाबला किया। हर भाषण में 38 साल के रिश्तों की दुहाई और विकास की बात कही और सातों सीटों के साथ अपना गढ़ बचा लिया। कांग्रेस की ओर से नवजोत सिंह सिद्धू ने पांच सभाएं ली तो महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने एक सभा की। पूरा चुनाव कमलनाथ विरूद्ध भाजपा रहा।
यहां आए भाजपा के दिग्गज
मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा में सभा की थी। जिले भर से भीड़ जुटाकर सातों प्रत्याशियों को मंच पर खड़ा कर जिताने का आग्रह किया।
शाह: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पांढुर्ना में सभा की थी। यहां कांग्रेस सबसे ज्यादा 21 हजार 349 मतों से जीती। भाजपा 2013 में महज डेढ़ हजार के अंतर से इस सीट से हारी थी।
गडकरी-फडणवीस: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सौंसर में सभाएं की। मजबूत माने जा रहे नानाभाऊ मोहोड़ को नहीं जिता पाए।
मनोज तिवारी: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष व भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने कोयलांचल में सभा की। सांसद प्रहलाद पटेल भी पहुंचे लेकिन जीत नहीं दिला पाए।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।