गड़चिरोली में बिक रही जहरीली शराब, कानून में संशोधन करें

Poisonous liquor being sold in Gadchiroli, amend the law
गड़चिरोली में बिक रही जहरीली शराब, कानून में संशोधन करें
विधायक डा. देवराव होली ने की मांग गड़चिरोली में बिक रही जहरीली शराब, कानून में संशोधन करें

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले में शराब बंदी का कानून लागू होने के बाद भी यहां शराब की धड़ल्ले से बिक्री हो रही हैै। जहरीली शराब पीने के कारण कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं। पिछले पांच वर्षों में 20 प्रतिशत महिलाएं विधवा हुई हैं। इस कारण शराब बंदी कानून को लेकर  संशोधन करने के साथ-साथ अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग क्षेत्र के विधायक डा. देवराव होली ने  विधानसभा के सभागृह में रखी। उन्होंने सदन को बताया कि, वर्तमान में जिले के विभिन्न स्थानों पर मिलावटी शराब की बिक्री होने लगी है, जिससे लोगों को कैन्सर जैसी भयावह बीमारी से जूझना पड़ रहा है। शराब पर लगाम कसने के लिए पुलिस विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। लेकिन छत्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्य से इन दिनों खुलेआम शराब का परिवहन शुरू है। शराब की बिक्री को बंद करने के साथ  शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग विधायक डा. होली ने इस समय रखी। विधायक डा. होली की इस मांग पर राज्य के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शराब विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। 
 

Created On :   19 Aug 2022 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story