माओवादियों के 14-15 अप्रैल को बंद के आह्वान पर पुलिस अलर्ट
डिजिटल डेस्क, रांची। भाकपा माओवादी नक्सलियों ने 14 और 15 अप्रैल को दक्षिण बिहार और पश्चिमी झारखंड में बंद का ऐलान किया है। यह बंद बीते दिनों झारखंड के चतरा जिले में पुलिस मुठभेड़ में पांच नक्सली नेताओं की मौत के विरोध में बुलाया गया है।
माओवादियों ने इस मुठभेड़ को फर्जी करार दिया है। उन्होंने इसे लेकर कई जगहों पर पोस्टर चिपकाए हैं और पर्चे जारी किए हैं। भाकपा माओवादी की बिहार-झारखंड रिजनल कमेटी के नाम से लगाए गए पोस्टरों में धमकी दी गई है कि जो लोग बंद के आदेश को नहीं मानेंगे, उन्हें जन अदालत लगाकर सजा दी जाएगी। बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं प्रेस, दूध, एंबुलेंस सेवाओं को मुक्त रखने की घोषणा की गई है।
नक्सलियों के बंद के ऐलान को देखते हुए झारखंड में पुलिस की खुफिया शाखा ने अलर्ट जारी किया है। दक्षिण बिहार में 17 और पश्चिम झारखंड में पांच जिले आते हैं। बिहार में गया, औरंगाबाद, नवादा, जमुई, मुंगेर, सासाराम, बांका और झारखंड के चतरा, पलामू, गढ़वा, लातेहार, गुमला, सिमडेगा जिलों की पुलिस को खास तौर पर अलर्ट किया है। इस दौरान लांग रेंज पेट्रोलिंग और रेलवे लाइनों की विशेष निगरानी की हिदायत दी गई है। आशंका जताई गई है कि नक्सली इस दौरान मोबाइल टावरों, सरकारी इमारतों, स्कूलों आदि को निशाना बनाने की कोशिश कर सकते हैं।
बता दें कि झारखंड-बिहार के सीमांत इलाके में बीते तीन अप्रैल को पुलिस के साथ मुठभेड़ में जो पांच भाकपा माओवादी नक्सली कमांडर मारे गए थे, उन सभी पर कुल मिलाकर 60 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   13 April 2023 3:30 PM IST