ई-चालान से पुलिस और डाक विभाग हो रहे मालामाल, दो महीने में 1 करोड़ से ज्यादा कमाई

Police and postal department going rich through e-challan
ई-चालान से पुलिस और डाक विभाग हो रहे मालामाल, दो महीने में 1 करोड़ से ज्यादा कमाई
ई-चालान से पुलिस और डाक विभाग हो रहे मालामाल, दो महीने में 1 करोड़ से ज्यादा कमाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यातायात पुलिस द्वारा ई-चालान शुरू करने से पुलिस विभाग व डाक विभाग को नियमित रूप से राजस्व मिलना शुरू हो गया है। पिछले दो महीने में डाक विभाग के माध्यम से जमा किए गए ई-चालान से पुलिस विभाग को 1 करोड़ 48 लाख से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ है। वहीं डाक विभाग को भी इस पर ई-पेमेंट चार्ज के रूप में लाखों रुपए का राजस्व मिला है। वाहनों पर हुई कार्रवाई का जुर्माना ई-चालान से भरा जाता है। ई-चालान जमा करने की व्यवस्था शहर के 62 पोस्ट आफिस व सेंट्रल बैंक में है।

सितंबर व अक्टूबर  महीने में 41347 ई-चालान डाक विभाग के माध्यम से जमा किए गए। जुर्माने के तौर पर 1 करोड़ 48 लाख 77 हजार 868 रुपए वसूले गए। डाक विभाग को प्रति चालान पर 5 से 20 रुपए ई-पेमेंट चार्ज मिलता है। इसी तरह इस पर जीएसटी भी जाता है। शहर में सितंबर महीने में 25392 ई-चालान जमा हुए आैर पोस्ट आफिस में 90 लाख 62 हजार 153 रुपए का राजस्व जमा हुआ। अक्टूबर महीने में 15955 ई-चालान जमा हुए आैर कुल 58 लाख 15 हजार 715 रुपए राजस्व (जुर्माना) जमा हुआ।

मिलता है ऐसे राजस्व 

पोस्ट आफिस को 1000 तक का ई-चालान जमा करने पर 5 रुपए ई-पेमेंट चार्ज मिलता है।  ढाई हजार तक का ई-चालान होने पर 10 रुपए, 5 हजार तक का ई-चालान होने पर 15 रुपए व 5 हजार से ज्यादा का ई-चालान होने पर डाक विभाग को 20 रुपए ई-पेमेंट चार्ज के रूप में मिलते हैं। इसी तरह जीएसटी के रूप में 75 पैसे से 3 रुपए तक दिए जाते हैं। 1000 तक के ई-चालान पर 75 पैसे, 2500 तक के ई-चालान पर 1 रुपए 50 पैसे, 5 हजार तक के ई-चालान पर 2 रुपए 25 पैसे व 5 हजार से ज्यादा के ई-चालान पर 3 रुपए सर्विस चार्ज वसूला जाता है।

ऐसी है व्यवस्था

सीनियर पोस्ट मास्टर मनोहर पत्की के मुताबिक ई-चालान शहर में 62 पोस्ट आफिस में जमा किए जाते हैं। संबंधितों से तय जुर्माना वसूला जाता है। जितना जुर्माना वसूला जाता है, उस पर 5 रुपए से 20 रुपए तक का ई-पेमेंट चार्ज डाक विभाग को मिलता है। दो महीने में 41347 ई-चालान डाक विभाग में जमा हुए आैर इससे करीब ढाई लाख तक का राजस्व विभाग को प्राप्त हुआ। ई-पेमेंट चार्ज काटकर बची राशि पुलिस विभाग के बैंक खाते में जमा की जाती है।

Created On :   2 Dec 2018 12:55 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story