अंतराज्यीय मेवाती गिरोह के दो सदस्य पुलिस ने किए गिरफ्तार, तीन आरोपी अभी भी फरार

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मुख्य पृष्ठ के लिए समाचार अंतराज्यीय मेवाती गिरोह के दो सदस्य पुलिस ने किए गिरफ्तार, तीन आरोपी अभी भी फरार

 डिजिटल डेस्क पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पुलिस कांफ्रेस हाल में एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर जानकारी दी कि फरियादी शिक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे मोबाइल पर वीडियो कॉल किया गया। वीडियो कॉल में एक अनजान लडकी दिखी जो स्वयं अश्लील हरकतें कर रही थी। कुछ समय बाद अज्ञात नम्बर से मेरे मोबाइल में वीडियो कॉलिंग के दौरान का वीडियो भेजा जाकर मुझसे बोला गया कि जल्दी से तुम दिए गए एकाउंट नम्बर में रूपया डालो नही तो वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करके तुम्हें बदनाम करने के साथ ही तुम्हारे विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करवाई जायेगी। मैंने डरकर दिए गए बैंक खाता नम्बर में रूपया डाल दिया। इसके बाद लगातार अज्ञात नम्बरों से मुझे कहीं सीआईडी अधिकारी बनकर, कही सोशल मीडिया अधिकारी बनकर लगातार अलग-अलग बैंक खातो में ब्लैकमेल करके कुल 11 लाख रुपए डलवा लिए गए हैं।  पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा इन शिकायतों को गंभीरता से लेेते हुए पुलिस व सायबर टीम को तत्परता के साथ इन मामलों का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर पन्ना कोतवाली नगर निरीक्षक अरूण कुमार सोनी, गुनौर थाना प्रभारी  निरीक्षक व्ही.के. अहिरवार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया और सायबर सेल पुलिस पन्ना से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस द्वारा पतारसी करते हुए पहाडी भरतपुर राजस्थान से अंतर्राज्यीय मेवाती गिरोह के दो सदस्यों को हिरासत में लेते हुए उनसे पूंछतांछ की गई। जिनके द्वारा उक्त वारदात को कबूल करना स्वीकार किया गया है।

Created On :   25 Jan 2023 5:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story