पुलिस ने ड्रग्स माफिया तिवारी के 5  बैंक अकाउंट फ्रीज कराए

Police freezes 5 bank accounts of drug mafia Tiwari
पुलिस ने ड्रग्स माफिया तिवारी के 5  बैंक अकाउंट फ्रीज कराए
पूछताछ में नहीं उगल रहा सचाई पुलिस ने ड्रग्स माफिया तिवारी के 5  बैंक अकाउंट फ्रीज कराए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछले दिनांे 2 करोड़ की ड्रग्स के साथस पकड़े गए गिरोह के सूत्रधार संदीप तिवारी (43), पाली, जौनपुर, उत्तरप्रदेश निवासी के बैंक अकाउंट को पुलिस ने फ्रीज (कोई भी रकम निकासी नहीं) करवा दिया है। इधर आरोपी संदीप तिवारी और उसके गिरफ्तार साथी ड्रग्स से जुड़े मामले में सहयोग नहीं कर रहे हैं। आरोपी संदीप तिवारी 17 मार्च तक पुलिस रिमांड पर है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत दिनों आर्थिक अपराध शाखा पुलिस की टीम ने ड्रग्स बनाकर बेचने वाले आरोपी संदीप तिवारी को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर नागपुर लाई। नागपुर लाने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। आरोपी संदीप तिवारी पूछताछ में कोई सहयोग नहीं कर रहा है। आरोपी संदीप तिवारी के 5 बैंक खातों को पुलिस ने फ्रीज करवा दिया है। फ्रीज किए गए बैंक खातों में करीब 15 लाख रुपए हैं। 

यह था मामला :  आरोपी कुणाल गभने और गौरव कालेश्वरराव को नागपुर-वर्धा रोड पर एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास  दोपहिया वाहन पर करीब दो करोड़ की एमडी ड्रग्स लाते हुए पुलिस ने  दबोचा था। आरोपी कुणाल गभणे (18), तिड़के डेकाेरेशन, प्रेम नगर, झंडा चौक, शांतिनगर, गौरव कालेश्वरराव (22), प्रेम नगर, शांति नगर के अलावा पुलिस ने आरोपी  नंदकिशोर कुंभलकर (37), भवानी नगर, सुविकास ले-आउट, पारडी, अक्षय येवले (29), भवानी नगर, पारडी, पंकज चरड़े (30), भवानी नगर, पारडी और अकरम चुन्नू खड्डे (32), गरीब नवाज नगर, सायन कोलीवाड़ा, मुंबई निवासी को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आर्थिक अपराध शाखा पुलिस विभाग के उपायुक्त अर्चित चांडक के मार्गदर्शन में पुलिस दस्ते ने इन आरोपियों को ड्रग्स बनाकर देने वाले मुख्य आरोपी संदीप तिवारी को उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले के ग्राम पाली मडियाहू से गिरफ्तार किया गया। आरोपी संदीप के मोबाइल को जब्त किया गया है। उसके मोबाइल के सीडीआर से पता चल सकेगा।
 

Created On :   16 March 2023 12:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story