पेट्रोल पंप से नकदी छीनकर भाग रहे लुटेरों को पुलिस ने फौरन दबोचा

Police immediately caught the robbers fleeing cash from petrol pump
पेट्रोल पंप से नकदी छीनकर भाग रहे लुटेरों को पुलिस ने फौरन दबोचा
पेट्रोल पंप से नकदी छीनकर भाग रहे लुटेरों को पुलिस ने फौरन दबोचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यशोधरा थानांतर्गत पेट्रोल पंप लूटने वाले तीन आरोपियों को वारदात के तत्काल बाद दबोच लिया गया। उनसे लूट की कुछ रकम भी बरामद की गई है। धम्मदीप नगर निवासी स्नेहा साखरे (35) यादव नगर स्थित पेट्रोल पंप पर काम करती है। वह दिनभर पेट्रोल डीजल की बिक्री से मिली रकम का हिसाब किताब कर आॅफिस में जमा कर रही थी। उस समय दोपहिया वाहन पर सवार होकर आरोपी मोहम्मद जिशान उर्फ बाबा लंग्डया मोहम्मद खलील शेख (21), आरिफ अली लियाकत अली (27) दोनों यादव नगर और सूर्या बाबूराव जांभुलकर (19) आजरी माजरी निवासी आ धमके।

मौका देखकर आरोपियों का एक साथी तलवार लेकर पंप के ऑफिस मंंे घुस गया। स्नेहा को जान से मारने की धमकी देकर उसके हाथ से 16,420 रुपए की नकदी छीन कर आरोपी भाग गए। घटना के तत्काल बाद मामले की यशोधरा नगर पुलिस को सूचना दी गई। पंप में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल कर आरोपियों को सरगर्मी से तलाश िकया जाने लगा। इस बीच वनदेवी नगर स्थित रेलवे पुल के नीचे तीनों आरोपियों को दबोच लिया गया। पंप से लूटी हुई रकम में से 8 हजार रुपए जब्त किए गए। आरोपियांे ने बाकी की रकम शराब और खाने में उड़ा दी। घटना में इस्तेमाल िकया गए दोपहिया वाहन सहित कुल 33 हजार रुपए का माल जब्त िकया गया है। निरीक्षक रमाकंात दुर्गे के मार्गदर्शन में श्रीनिवास दराडे, प्रकाश काले, विनोद सोलव, मधुकर निखाडे, विजय लांजेवार, आफताब शेख और रत्नाकर सोनटक्के ने कार्रवाई की।

Created On :   10 Oct 2020 11:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story