यूपी की युवती से मैहर में रेप के आरोपी को मेरठ से उठा लाई पुलिस
डिजिटल डेस्क,सतना। इलाहाबाद हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने के बहाने युवती को मैहर बुलाकर रेप करने का आरोपी अंतत: पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि 12 दिन पहले उत्तरप्रदेश के लखनऊ की महिला थाना पुलिस ने रेप केस डायरी भेजी थी, जिसमें बताया गया था कि लखीमपुर खीरी जिले की महिला के साथ अनुज चौधरी नामक युवक ने फेसबुक से दोस्ती कर ली और फिर इलाहाबाद हाईकोर्ट में नौकरी लगवाने का वादा करते हुए जरूरी दस्तावेजों के साथ 7 सितंबर 2022 को मैहर बुला लिया, जहां एक लॉज के कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने गाली-गलौज और मारपीट भी किया, फिर अगले दिन कार से सतना लाकर यूपी जाने वाली बस में बैठा दिया। पीडि़ता ने लखनऊ जाकर महिला थाना हजरतगंज में शिकायत की, जिस पर कायमी कर डायरी मैहर भेजी गई, लिहाजा महिला को भी मैहर बुलाकर कोर्ट में बयान कराए गए और आईपीसी की धारा 323, 342, 376 और 506 का अपराध दर्ज किया गया।
10 दिन से यूपी में कैम्प कर रही थी टीम ---
आरोपी अनुज की गिरफ्तारी के लिए एसआई हेमंत शर्मा के नेतृत्व में एक टीम यूपी रवाना की गई, जो लगातार साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह के साथ सतत सम्पर्क में थी। लगभग 10 दिन की खोजबीन के बाद पक्की सूचना मिलते ही मेरठ जिले के परिक्षितगढ़ थाना अंतर्गत नारंगपुर गांव में दबिश देकर आरोपी अनुज कुमार जाट पुत्र दिनेश कुमार 25 वर्ष, को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को मंगलवार सुबह मैहर लाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी ने पीडि़ता को अपने जाल में फंसाने और रेप के दौरान असली पहचान भी छिपाई थी। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक प्रकाश सिंह, वीपेन्द्र मिश्रा और आरक्षक नरेन्द्र कुमार ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   12 April 2023 12:26 PM IST