ग्रामीण में रेत तस्करों पर पुलिस की दबिश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के आदेश पर ग्रामीण क्षेत्र में अवैध तरीके से रेत तस्करी करने वालों पर कार्रवाई करने का आदेश मिलते ही पुलिस दस्ते ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार शहर पुलिस विभाग के आला अफसरों ने भी शहर में अवैध तरीके से रेत लाने वाले रेत तस्करों पर शिकंजा कसने का आदेश दिया है। वरिष्ठ अधिकारियों के इस आदेश के बाद रेत तस्करों में हड़कंप मच गया है।
ग्रामीण पुलिस ने दो दिन में 140 ब्रास रेत पकड़ी पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद का आदेश मिलते ही ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दस्ते ने अवैध रेत और उत्त्खनन करने वालों पर शिकंजा कस दिया है। गत 13-14 मार्च को पुलिस दस्ते ने उमरेड व कुही में अवैध रेत तस्करी करने व रेत का भंडारण करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की। दो दिनों में तीन कार्रवाई में पुलिस दस्ते ने करीब 140 ब्रास अवैध रेत जब्त किया। इसकी कीमत करीब 4 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। उमरेड और कुही में 3 आपराधिक मामले दर्ज किए गए। कार्रवाई के दौरान 3 ट्रक और एक ट्रैक्टर व अवैध रेत सहित 69.58 लाख रुपए का माल जब्त किया गया। आरोपियों पर दंडात्मक कार्रवाई के लिए उमरेड व कुही के तहसीलदार को पुलिस ने पत्र भेजा है। अधीक्षक विशाल आनंद व अपर पुलिस अधीक्षक डाॅ. संदिप पखाले के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस विभाग के पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे के नेतृत्व में हवलदार नरेंद्र पटले, राजेश रेवतकर, मयूर ढेकले, अरविंद भगत, नायब सिपाही बालाजी साखरे, अजीज, आशीष मुंगले, किशोर वानखेडे व अन्य ने कार्रवाई की।
पारडी, कलमना हुड़केश्वर में फैला है रेत तस्करों का मकड़जाल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों शहर के हुड़केश्वर, पारडी, कलमना, कोराडी, कामठी थाना क्षेत्र में कई रेत माफियाओं का मकड़जाल फैला हुआ है। एक ही रायल्टी पर कई ट्रक पुलिस की मिलीभगत से पास हो जाते हैं। थानेदारों को भनक तक नहीं लगने दी जाती है और ट्रक अवैध रेत लेकर इलाके से निकल जाते हैं। हुड़केश्वर क्षेत्र में विहिरगांव से पिपला-बेसा के गुप्त मार्ग से अवैध तरीके से शहर में रेत लाकर बेची जाती है। इस इलाके में शेखू भाई, रमजान भाई सहित कई लोग इस धंधे में लिप्त हैं। इसी तरह पारडी-कलमना से लेकर कामठी तक पंकज, अन्नू, भोयर, जैन सहित कई रेत तस्करों का मकड़जाल फैला होने की चर्चा है। इन रेत तस्करों में से कुछ तस्करों की संबंधित थाने के कुछ पुलिस वालों से करीबी दोस्ती होने से उनके ट्रक निकलने में आसानी हो जाती है। चर्चा है कि रेत तस्करी में लिप्त अन्नू तो पुलिस का खबरीलाल है। अवैध रेत तस्करी में िलप्त रेत माफियाओं पर शिकंजा कसने का आदेश वरिष्ठ अधिकारियों ने दिया है। चर्चा तो यह भी है कि अवैध रेत के कारोबार में लिप्त उक्त रेत तस्करों में से एक रेत माफिया के घर के उदघाटन के समय उसके घर के सामने 48 घंटे में सीमंेट की सडक तक गई थी।
Created On :   16 March 2023 12:00 PM IST












