पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की बना रहे थे योजना, पुलिस ने पहले ही दबोचा

Police were planning to rob the petrol pump, police have already arrested
पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की बना रहे थे योजना, पुलिस ने पहले ही दबोचा
पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की बना रहे थे योजना, पुलिस ने पहले ही दबोचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के वाठोड़ा क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे 10 लोगों को पुलिस ने धरदबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में गैंगस्टर संतोष आंबेकर का भांजा विकास उर्फ सन्नी राजकुमार वर्मा भी शामिल है। सन्नी हाल ही में सेंट्रल जेल से जमानत पर छूटकर आया था। अन्य गिरफ्तार आरोपियों में कोई तड़ीपार, तो कुछ पर एमपीडीए (झोपड़पट्टी दादा कानून) का मामला दर्ज है। इनमें हत्या के आरोपी भी शामिल हैं। आरोपियों को घटना को अंजाम देने के पूर्व ही अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट-4 ने गुप्त सूचना मिलने पर 6 जून को रात करीब 10 बजे धरदबोचा। आरोपियों से घातक शस्त्र, मिर्ची पाउडर, मोबाइल फोन व अन्य सामग्री सहित करीब 3 लाख 3 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। सभी आरोपी वाठोड़ा क्षेत्र में स्वामीनारायण मंदिर के पास एक खाली मकान में पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की तैयारी में जुटे थे। रविवार को सभी आरोपियों को न्यायालय ने 9 जून तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है।

यह हैं आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहसीन उर्फ बबलू खुजली रफीक शेख (30), दर्शन कॉलोनी नंदनवन,  इमरान उर्फ अरमान रौफ खान (26), सद्भावना नगर, प्लाट नं.-92-93,  नंदनवन, विकास उर्फ सन्नी राजकुमार वर्मा (29), घर क्र.-82, इतवारी हाईस्कूल, दारोडकर चौक, लकडगंज, गौरव श्रीरामजी मानमोडे (23),  गुरुदेव नगर, पेट्रोल पंप के पीछे, नंदनवन,  सुगत उर्फ धम्मदीप दीपक बागड़े (25),  वाठोड़ा ले-आउट, प्रिंस सोसाइटी, प्लाट नं.-16, तेजस्विनी नगर,  वाठोड़ा,  अमर चंदू महाले, (22),  हरिश्चंद्र  लॉन के बगल में   प्लाट नं.-62,  वाठोड़ा, तुषार विश्वनाथ डहाके (19), गजानन नगर, प्लाट नं.-104, वाठोड़ा ले-आउट,  विजय शामराव चन्ने  (40), गोपालकृष्ण लॉन के पास वाठोड़ा, रंजीत राजेश धनावत (22), जुनी मंगलवारी, हिंदुस्थान स्कूल के पास लकड़गंज  और समीर उर्फ अजय शंकर चौरसिया (30),  भांडेवाड़ी, गोंडपुरा, चांदकोवे  के घर किराए से पारडी निवासी है। सभी आरोपियों पर वाठोड़ा थाने में धारा 399, 402, 188, 4/25, 142, 135 के तहत मामला दर्ज किया गया है।  

किस आरोपी पर कितने अपराध दर्ज 
पुलिस सूत्रों के अनुसार मोहसीन उर्फ बबलू शेख पर 13 गंभीर अपराध दर्ज हैं। इमरान उर्फ अरमान रौफ खान पर 8 गंभीर अपराध दर्ज हैं। इस आरोपी पर इसके पहले एम.पी.डी.ए  के अंतर्गत कार्रवाई की गई थी। संतोष आंबेकर का भाजंा विकास उर्फ सन्नी राजकुमार वर्मा पर 13 गंभीर, गौरव मानमोडे  पर एक, सुगत पर 2 हत्या सहित 5,  अमर महाले पर  6, तुषार  डहाके  पर 4, विजय चन्ने   पर डकैती के 2 सहित 19 तथा रंजीत  धनावत पर फिरौती, हत्या व लूटपाट सहित 20, समीर उर्फ अजय चौरसिया  के खिलाफ अपहरण व बलात्कार के 3 गंभीर  अपराध सहित 6  मामले दर्ज हैं।
 
 

Created On :   8 Jun 2020 6:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story