यूपी में जन्म, उत्तराखंड-कलकत्ता से पढ़ाई, MP में राजनीति, कुछ ऐसा है कमलनाथ का सफर

Know about the Political journey of Kamal Naths from U.P to madhya pradesh
यूपी में जन्म, उत्तराखंड-कलकत्ता से पढ़ाई, MP में राजनीति, कुछ ऐसा है कमलनाथ का सफर
यूपी में जन्म, उत्तराखंड-कलकत्ता से पढ़ाई, MP में राजनीति, कुछ ऐसा है कमलनाथ का सफर
हाईलाइट
  • नौ बार चुने गए सांसद
  • मध्य प्रदेश के सबसे सफल नेताओं में एक कमल नाथ
  • यूपी से एमपी तक कमल नाथ ने तय किया सफर

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कांग्रेस के सबसे विश्वसनीय नेता और गांधी परिवार के करीबी कमल नाथ मध्य प्रदेश की सियासत का वो चेहरा हैं, जिन्होंने मध्य प्रदेश में सत्ता का वनवास काट रही कांग्रेस की वापसी कराने में अहम भूमिका निभाई है। कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में विकास की एक अलग ही कहानी लिखी है। 9 बार छिंदवाड़ा से सांसद चुने गए कमलनाथ मध्य प्रदेश की सत्ता के सिंहासन पर बैठ गए हैं। कमलनाथ 18वें व्यक्ति है जिन्हें मध्य प्रदेश का सीएम चुना गया है। आइए जानते हैं मध्य प्रदेश से राजनीतिक रिश्ता रखने वाले UP के "कमल" कैसे MP के नाथ हुए...

Created On :   13 Dec 2018 10:59 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story