तालाबों से जिवती के 14 गांव होंगे सुजलाम-सुफलाम

Ponds will make 14 villages of Jivati Sujlam-Suflam
तालाबों से जिवती के 14 गांव होंगे सुजलाम-सुफलाम
चंद्रपुर तालाबों से जिवती के 14 गांव होंगे सुजलाम-सुफलाम

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  कृषि विभाग के प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के पाणलोट विकास घटक 2.0 अंतर्गत जिवती तहसील के कंपोजिट गैबियान बांध निर्माण के लिए 55.75 लाख रुपए मंजूर हुए हंै। बांध का भूमिपूजन विधायक सुभाष धोटे के हाथों किया गया। गांव के नालों पर यह बांध बनाया जाएगा। इससे किसानों को बड़े पैमाने पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध होकर गांव के किसान सुजलाम सुफलाम हो सकेंगे।
आदिवासी बहुल, दुर्गम तहसील के रूप में जिवती का समावेश है। यहां की खेती पहाड़नुमा होने से किसान महज खरीफ में बरसात के भरोसे पर खेती कर पाते हंै। खरीफ की फसल के बाद तहसील के अनेक गांव के युवा रोजगार की तलाश में पड़ोसी राज्य में पलायन कर जाते है। इसे देखते हुए कृषि विभाग ने यह योजना शुरू की है। योजना के तहत टेकामांडवा, चिखली खुर्द, गुडशेला, येल्लापुर और लांबोरी गांव के नाले पर कंपाेजिट गैबियान बांध का निर्माण किया जाएगा। 10 मीटर चौड़ा और 150 मीटर लंबाई वाले बांध में 30 लाख लीटर जलभंडारण की क्षमता होगी। इस पानी से परिसर के अनेक किसान अपनी कृषि के उपयोग कर सकेंगे। उसी प्रकार ग्रीष्मकाल के दिनों में यह पानी मवेशियों के पेयजल के रूप में उपयोग किया जाएगा। जिसमें टेकामांडवा में 2, चिखली खुर्द में 3, गुडशेला में 3, येल्लापुर में 5 और लांबोरी में 1 ऐसे कुल 14 स्थान पर गांव के पास नाले पर बांध का निर्माण किया जाएगा।
 

Created On :   16 March 2023 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story