महाराष्ट्र में प्रत्येक जिले की दवाई दुकानों मिलेगी पीपीई किट

PPE kits will be available in each districts chemists in Maharashtra
महाराष्ट्र में प्रत्येक जिले की दवाई दुकानों मिलेगी पीपीई किट
महाराष्ट्र में प्रत्येक जिले की दवाई दुकानों मिलेगी पीपीई किट

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  प्रदेश सरकार के खाद्य व औषधि प्रशासन (एफडीए) विभाग ने निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट उपलब्ध कराने वाली हर जिले की दवाई की दुकानों की सूची जारी की है। इन दवा दुकानों में कोरोना के खिलाफ लड़ने वाले डॉक्टर, नर्स और चिकित्सा कर्मचारियों को पीपीई किट उपलब्ध हो सकेगी।   खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग ने यह जानकारी दी।

खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग के अनुसार नागपुर की 20, औरंगाबाद की 23, चंद्रपुर की 4, गड़चिरोली की 1, भंडारा की 1, वर्धा की 1, यवतमाल की 5, अकोला की 5, नाशिक की 26 समेत दूसरे जिलों की दवा दुकानों में पीपीई किट मिल सकेगी। खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग ने बताया कि हर जिले में पीपीई किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने खाद्य व औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त (ड्रग्ज) नोडल अधिकारी के रूप में काम करेंगे। सहायक आयुक्त पीपीई किट की आपूर्ति आसानी से हो सके। इसके लिए विक्रेता और पीपीई किट बनाने वालों से संपर्क साधने का काम करेंगे। खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग ने कहा है कि पीपीई किट वितरण के लिए और दुकानदारों के शामिल होने की इच्छा होगी तो वह सहायक आयुक्त से संपर्क कर सकते हैं। 

Created On :   1 Jun 2020 6:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story