मप्र सड़क परिवहन निगम की भूमि व परिसंपत्ति के निर्वतन हेतु प्री-बिड बैठक आज!

Pre-bid meeting for disposal of land and assets of MP Road Transport Corporation today!
मप्र सड़क परिवहन निगम की भूमि व परिसंपत्ति के निर्वतन हेतु प्री-बिड बैठक आज!
मप्र सड़क परिवहन निगम मप्र सड़क परिवहन निगम की भूमि व परिसंपत्ति के निर्वतन हेतु प्री-बिड बैठक आज!

डिजिटल डेस्क | जबलपुर मध्यप्रदेश सड़क परिवहन निगम की जबलपुर स्थित संभागीय कार्यालय की परिसंपत्ति व 8041.87 वर्ग मीटर भूमि के निर्वतन हेतु 6 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से अपरान्ह दो बजे तक परिसंपत्ति स्थल में प्री-बिड बैठक आयोजित की गई है।

उपसचिव लोक परिसंपत्ति प्रबंधन ने बताया कि संभागीय कार्यालय की भूमि शीट क्रमांक 10, प्लाट नम्बर 13/1 कुल क्षेत्रपल 8041.87 वर्गमीटर की नीलामी निविदा, ई-ऑक्शन के माध्यम से 29 दिसम्बर को की जायेगी। शासन द्वारा इस संपत्ति का रिजर्व मूल्य 15 करोड़ 5 लाख रुपये निर्धारित किया गया है।

निविदा हेतु आवेदन एमपी टेंडर पर किया जा सकता है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 27 दिसम्बर निर्धारित है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी सहायक प्रबंधक लोक परिसंपत्ति प्रबंधन शिवांश असाटी से मोबाइल नंबर 9691898214 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

Created On :   6 Dec 2021 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story