रोजगार मेला में 4679 अभ्यर्थियों का प्रारंभिक चयन!

Preliminary selection of 4679 candidates in employment fair!
रोजगार मेला में 4679 अभ्यर्थियों का प्रारंभिक चयन!
रोजगार मेला रोजगार मेला में 4679 अभ्यर्थियों का प्रारंभिक चयन!

डिजिटल डेस्क | जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार जिले में रोजगार मेलों के माध्यम से रोजगार के अवसरों में वृद्धि हुई है साथ ही आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के अन्तर्गत प्राइवेट सेक्टर में इस वर्ष 2021-2022 में अप्रैल 2021 से सितम्बर 2021 तक जिले में 29 जॉब फेयर आयोजित किए गए।

जिसमे 4679 आवेदकों का प्राम्भिक चयन विभिन्न निजी क्षेत्र के कम्पनियों में किया गया। इसी क्रम में अगला जॉब फेयर 22 अक्टूबर को आयोजित होगा।

Created On :   19 Oct 2021 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story