कोरोना टीकाकरण महाअभियान 17 सितम्बर की तैयारियां पूर्ण!

Preparations complete for Corona Vaccination Campaign 17 September!
कोरोना टीकाकरण महाअभियान 17 सितम्बर की तैयारियां पूर्ण!
कोरोना टीकाकरण महाअभियान कोरोना टीकाकरण महाअभियान 17 सितम्बर की तैयारियां पूर्ण!

डिजिटल डेस्क | पन्ना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. पाण्डेय द्वारा बताया गया कि राज्य शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों एवं कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र के मार्गदर्शन में कोविड-19 टीकाकरण का महाअभियान चलाया जायेगा। कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के तहत जिले के समस्त शहरी, कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 250 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जायेंगे तथा राज्य स्तर से प्राप्त लक्ष्य अनुसार लगभग 52 हजार लक्षित हितग्राहियों को टीकाकरण किया जाना है। महा अभियान के आयोजन के लिए सभी सेशन साईटों में वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है तथा एईएफआई हेतु स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया जा चुका है एवं एनाफाईलेटिक किट सभी वैक्सीनेटरों को उपलब्ध करा दी गई है।

शहरी क्षेत्रों में मोबाईल टीम के द्वारा घर-घर जाकर वैक्सीनेशन कराया जायेगा। डॉ आर.एस.पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना द्वारा जिले के समस्त हितग्राहियों से अपील की गई है कि दिनांक 17 सितम्बर को आयोजित कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान में जिले के समस्त 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्ति, गर्भवती महिलायें एवं धात्री महिलायें कोविड-19 टीके की प्रथम डोज तथा ऐसे हितग्राही जिनके द्वारा अभी तक द्वितीय डोज नही लगवाया गया है वह अपनी दूसरी डोज अपने नजदीकी टीकाकरण सत्र स्थल पर पहुंचकर अथवा मोबाईल टीम के द्वारा आवश्यक रूप से लगवायें। जिससे हम अपने स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार एवं सामुदाय को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव किया जा सके।

Created On :   17 Sept 2021 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story