बाबा साहेब से जुड़े स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया जा रहा है : पीएम मोदी

बाबा साहेब से जुड़े स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया जा रहा है : पीएम मोदी
बाबा साहेब से जुड़े स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया जा रहा है : पीएम मोदी
बाबा साहेब से जुड़े स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया जा रहा है : पीएम मोदी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को भारतीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत दुनिया में मदर ऑफ डेमोक्रेसी रहा है। डेमोक्रेसी हमारी सभ्यता, हमारे तौर तरीकों का एक हिस्सा रहा है। आजादी के बाद का भारत अपनी उसी लोकतांत्रिक विरासत को मजबूत करके आगे बढ़े, बाबा साहेब ने इसका मजबूत आधार देश को दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बाबा साहेब से जुड़े स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया जा रहा है।

पीएम मोदी ने कहा, आज देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तो उसी कालखंड में बाबासाहेब अम्बेडकर जी की जन्म जयंती का अवसर हमें उस महान यज्ञ से भी जोड़ता है भविष्य की प्रेरणा से भी जोड़ता है। मैं सभी देशवासियों की तरफ से बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

पीएम मोदी ने कहा, डॉक्टर आंबेडकर कहते थे- “मेरे तीन उपास्य देवता हैं। ज्ञान, स्वाभिमान और शील”।यानी, Knowledge, Self-respect, और politeness. जब Knowledge आती है, तब ही Self-respect भी बढ़ती है।Self-respect से व्यक्ति अपने अधिकार, अपने rights के लिए aware होता है। और Equal rights से ही समाज में समरसता आती है, और देश प्रगति करता है।

पीएम मोदी ने कहा, हर छात्र का अपना एक सामर्थ्य होता है, क्षमता होती है।इन्हीं क्षमताओं के आधार पर स्टूडेंट्स और टीचर्स के सामने तीन सवाल भी होते हैं।पहला- वो क्या कर सकते हैं?दूसरा- अगर उन्हें सिखाया जाए, तो वो क्या कर सकते हैं? और तीसरा- वो क्या करना चाहते हैं। बाबा साहेब के जीवन संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भी आज देश काम कर रहा है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बाबा साहेब ने समान अवसरों की बात की थी, समान अधिकारों की बात की थी। आज देश जनधन खातों के जरिए हर व्यक्ति का आर्थिक समावेश कर रहा है। डीबीटी के जरिए गरीब का पैसा सीधा उसके खाते में पहुंच रहा है। बाबा साहेब के जीवन संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भी आज देश काम कर रहा है। बाबा साहेब से जुड़े स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया जा रहा है।

Created On :   14 April 2021 10:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story