नागपुर से मुंबई के लिए निजी कंपनी चलाएगी दो जोड़ी ट्रेन 

Private company will run two pairs of trains from Nagpur to Mumbai
नागपुर से मुंबई के लिए निजी कंपनी चलाएगी दो जोड़ी ट्रेन 
नागपुर से मुंबई के लिए निजी कंपनी चलाएगी दो जोड़ी ट्रेन 

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  केंद्र सरकार ने हाल ही में कुछ मार्गों पर निजी ट्रेन चलाने की अनुमति दी है। उसमें नागपुर-मुंबई मार्ग भी शामिल है। इसके साथ ही अकोला-मुंबई मार्ग पर भी निजी कंपनी को ट्रेन चलाने का ठेका देने का प्रस्ताव है। इसके लिए निजी कंपनियों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 सितंबर रखी गई है। 60 दिन बाद आवेदनों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। इसके बाद बोली लगेगी और निजी यात्री ट्रेन चलाने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। दो जोड़ी ट्रेन नागपुर-मुंबई मार्ग के लिए होंगी। 

इतवारी-टाटानगर इतवारी पार्सल ट्रेन 30 दिसंबर तक
देश में लॉकडाउन होने के बाद जीवनावश्क वस्तुओं को पहुंचाने के लिए रेलवे ने पार्सल ट्रेन का संचालन शुरू किया था। इसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल की ओर से भी पार्सल ट्रेन चलाई जा रही थीं। इतवारी-टाटानगर-इतवारी विशेष पार्सल ट्रेन (00881/00882) का परिचालन बढ़ाकर 30 दिसंबर तक कर दिया गया है। इस गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर स्टेशनों में दिया गया है।

Created On :   11 July 2020 8:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story