नागपुर के प्राइवेट अस्पतालों में भी होगा कोरोना का इलाज

Private hospitals in Nagpur will also be treated for corona
नागपुर के प्राइवेट अस्पतालों में भी होगा कोरोना का इलाज
नागपुर के प्राइवेट अस्पतालों में भी होगा कोरोना का इलाज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए शहर में अब दस निजी अस्पतालों में भी कोरोना का उपचार शुरू किया जाएगा। मनपा के वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी डॉ. योगेंद्र सवाई ने शहर के दस अस्पतालों का कोरोना उपचार के लिए तैयार रहने के लिए कहा है। 

इन अस्पतालों में व्यवस्था
जगनाड़े चौक स्थित सेवेन स्टार हॉस्पिटल
वर्धमान नगर स्थित राधाकृष्ण हॉस्पिटल
सीताबर्डी स्थित लता मंगेशकर हॉस्पिटल
पारडी भवानी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल
रामदासपेठ स्थित गंगा केयर हॉस्पिटल
मानकापुर स्थित कुणाल हॉस्पिटल
मोहन नगर स्थित वीआईएमएस हॉस्पिटल
सावरकर नगर स्थित ऑरेंज सिटी हॉस्पिटल
मानकापुर स्थित एलेक्सिस हॉस्पिटल
शंकर नगर स्थित वाेक्हार्ट हॉस्पिटल

अगस्त के पहले सप्ताह तक का समय मांगा 
ऑरेंज सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर अनूप मरार ने बताया कि कोरोना का उपचार शुरू करने के लिए निजी अस्पतालों ने अगस्त के पहले सप्ताह तक का समय मांगा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों को शिफ्ट करने और अन्य तैयारियों के लिए समय की जरूरत होगी।

आयुक्त ने कहा- नियंत्रण में संक्रमण
मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे ने कहा कि शहर में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। शुरूआत से ही प्रशासन ने नियोजित तरीके से सभी मरीजों को सरकारी अस्पतालों में भर्ती करना जारी रखा था। क्वारेंटाइन सेंटर में भी बड़ी संख्या में नागरिकों को भेजा जाता रहा है। अब होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है। फिलहाल पॉजिटिव मरीजों के उपचार के लिए बेड की कमी नहीं है।

Created On :   28 July 2020 6:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story