महावीर जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा
डिजिटल डेस्क,सलेहा नि.प्र.। भगवान महावीर की जयंती को जैन समुदाय द्वारा हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई। भगवान महावीर की जयंती के अवसर पर नगर में शोभायात्रा निकाली गई यह शोभायात्रा सलेहा जैन मंदिर से तिराहा, पुराना बस स्टैंड नया बस स्टैंड, होते हुए जैन मंदिर पहुंचे ए भगवान महावीर स्वामी का अभिषेक एवं पूजन अर्चन कर धार्मिक प्रवचन का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा में जैन धर्मावलंबियों द्वारा नगर में विभिन्न स्थानों पर भगवान महावीर की पूजा आराधना और ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते शोभायात्रा में शामिल हुए । इस शोभायात्रा में विराजमान महावीर स्वामी का जैन धर्मावलंबियों एवं नगर के सामाजिक संगठनों द्वारा पूजन अर्चन कर कार्यक्रम में सहभागिता निभाई गई।नगर की महिलाएं, पुरुष एवं सामाजिक व्यक्ति शामिल होकर भगवान महावीर की जयंती को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
Created On : 4 April 2023 5:00 AM