जर्जर इमारत पर कार्रवाई करने पहुंचे तोड़ूदस्ते का किया विरोध

Protested against the sabotage squad that arrived to take action on the dilapidated building
जर्जर इमारत पर कार्रवाई करने पहुंचे तोड़ूदस्ते का किया विरोध
8 दुकानों को 2 जेसीबी से तोड़ा  जर्जर इमारत पर कार्रवाई करने पहुंचे तोड़ूदस्ते का किया विरोध

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा प्रवर्तन विभाग द्वारा  अनेक जोन में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की गई। इस दौरान आशीनगर जोन में तोड़ूदस्ते को विरोध का सामना करना पड़ा। कमाल चौक, अग्निशमन ऑफिस के पास जर्जर इमारत को तोड़ने पहुंचे अतिक्रमण निर्मूलन दस्ते की कार्रवाई का जोरदार विरोध हुआ। इस जर्जर इमारत में 8 दुकानें थीं। जर्जर इमारत पर कार्रवाई करने से दुकानों का टूटना भी तय था। ऐसे में कार्रवाई का जमकर विरोध हुआ। हालांकि पुलिस बंदोबस्त के बीच  तोड़ूदस्ते ने 2 जेसीबी की मदद से जर्जर हो चुकी इमारत की आठों दुकानें तोड़ दीं। इससे मनपा ने महाराष्ट्र महानगरपालिका अधिनियम 2012 की धारा 264 के अंतर्गत इमारत के मालिक शेख अशफाक शेख इब्राहिम को नोटिस जारी किया था। 

अवैध ठेले व दुकानें हटाई गईं : ंइस अनुसार यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक वैभव जाधव सहित कर्मचारियों का सहयोग रहा। मनपा प्रवर्तन विभाग व पुलिस विभाग द्वारा बुधवार को लक्ष्मीनगर जोन के अंतर्गत आठ रास्ता चौक से प्रताप नगर, त्रिमूर्ति नगर से संभाजी नगर तक अतिक्रमण निर्मूलन कार्रवाई की गई। इस दौरान रास्तों की दोनों तरफ से अवैध ठेले व दुकानें हटाई गईं। कार्रवाई में 36 अतिक्रमण हटाकर एक ट्रक सामान जब्त किया गया। धरमपेठ जोन के अंतर्गत अलंकार टॉकीज से शंकर नगर, रामदासपेठ से सेंट्रल मॉल, शंकर नगर तक अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की गई। लकड़गंज जोन के अंतर्गत छापरू नगर से पारडी और यशोधरानगर तक अतिक्रमण कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई अतिक्रमण उपायुक्त अशोक पाटील, आशीनगर जोन के सहायक आयुक्त हरिश राऊत, प्रवर्तन अधीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में विनोद कोकार्डे व अन्य ने की। 
 

Created On :   6 April 2023 5:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story