काले झंडे लेकर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे आंदोलनकारी

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चंद्रपुर रेलवे सुविधा संघर्ष समिति द्वारा बुधवार को दूसरे दिन भी अनशन कर अपनी मांगे रखी गईं। सुबह 8 बजे जिलाधिकारी कार्यालय से रेलवे स्टेशन तक लगभग 500 लोगों ने हाथों में काले झंडे लेकर नारेबाजी करते हुए रेलवे स्टेशन पर दस्तक दी। ट्रेन नम्बर 11401/02 मुम्बई-आदिलाबाद (नंदीग्राम एक्सप्रेस) को बल्लारशाह तक विस्तारित करने की मांग भी की गई। इस अवसर पर पुंडलिक गोठे व उनके साथियों ने भी पडोली स्टेशन पर टिकट घर शुरू करने की मांग रखी। बता दें कि कल 14 मार्च से चंद्रपुर रेलवे सुविधा संघर्ष समिति द्वारा मांगों को लेकर आंदोलन शुरू किया है। इस अवसर पर समिति के कार्याध्यक्ष दामोदर मंत्री, सचिव नरेंद्र सोनी रमणिक चव्हाण, पूनम तिवारी, प्रदीप म्हैसुरी, श्याम सारडा, रमेश बोथरा, डॉ. भूपेश भलमे, डॉ. मिलिंद दाभेरे, नरेश लेखवानी, अनीस दीक्षित, अशोक गोहरा आिद उपस्थित थे।
Created On :   16 March 2023 2:25 PM IST












