छत्रशाल महाविद्यालय में आयोजित हुई जनभागीदारी समिति की बैठक

Public participation committee meeting organized in Chhatrashal College
छत्रशाल महाविद्यालय में आयोजित हुई जनभागीदारी समिति की बैठक
पन्ना छत्रशाल महाविद्यालय में आयोजित हुई जनभागीदारी समिति की बैठक

 डिजिटल डेस्क,पन्ना। छत्रशाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति की बैठक आयोजित की गई। आगामी १६-१७ मई २०२३ को महाविद्यालय में होने वाली नैक निरीक्षण गतिविधि को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति की सामान्य बैठक आयोजित की गई। बैठक की कार्यवाही जनभागीदारी अध्यक्ष राजेश गौतम, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.एस. शर्मा, रूसा प्रभारी डॉ. एस.पी.एस. परमार, जनभागीदारी प्रभारी डॉ. एस.एस. राठौर, प्रशासनिक अधिकारी आइक्यूएसी व नैक कोऑर्डिनेटर डॉ. पी.पी. मिश्रा समिति के सदस्य स्वतंत्र चतुर्वेदी, अरविंद त्रिपाठी, राकेश शर्मा, श्रीमती पल्लवी शर्मा, कुं. प्रभा गौंड,  पी.सी. यादव, राजकुमार वर्मा, धीरेंद्र खरे व अन्य सदस्यों द्वारा मां सरस्वती के वंदन तथा समिति के सभी सदस्यों के स्वागत के पश्चात कार्यवाही प्रारंभ की गई।

इस दौरान प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय में वल्र्ड बैंक व रूसा के माध्यम से  किए गए विकास कार्यों की जानकारी प्रदान की साथ ही जनभागीदारी से छात्र-छात्राओं से प्राप्त राशि का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया तथा महाविद्यालय के विकास हेतु भविष्य की रूपरेखा, नैक मूल्यांकन के अनुरूप मांग पत्र प्रस्तुत किए। अध्यक्ष द्वारा महाविद्यालय में कराए जा रहे विकास कार्यों की चर्चा की साथ ही समिति के माध्यम से आए विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा करके अनुमोदन प्रदान किए तथा अध्यक्ष ने कहा की नैक की अच्छी ग्रेडिंग के लिए पूरी समिति तत्पर है और हर संभव प्रयास करेगी कि महाविद्यालय को अच्छा ग्रेड प्राप्त हो। अंत में कार्यवाही विवरण का वाचन सहायक जनभागीदारी प्रभारी अधिकारी डॉ. नंदकुमार पटेल के द्वारा किया गया। समिति के माध्यम से कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया जैसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से नवीन भवन व विज्ञान भवन में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाना, दोनों भवनों में एक-एक सिक्योरिटी गार्ड रखा जाना।

छात्र-छात्राओं के अकादमिक प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार प्रदान करना, राजनीति विज्ञान विभाग में पीएचडी हेतु शोध कार्य बनाया जाना, महाविद्यालय में रंग-रोगन साफ -सफाई एवं नैक निरीक्षण हेतु कराए जाने वाले आकस्मिक कार्य हेतु प्राचार्य को अधिकृत किया जाना। विकलांग छात्र-छात्राओं हेतु व्हीलचेयर क्रय किया जाना, महाविद्यालय में वेस्ट मैनेजमेंट एवं वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण कराया जाना। विकास कार्यों में जन सामान्य व सामाजिक संस्थाओं का सहयोग प्राप्त करना आदि निर्णय समिति द्वारा लिए गए। इसके साथ ही महाराजा छत्रसाल जी की विशाल प्रतिमा जन सहयोग से लगवाने का प्रयास किया जाए। विज्ञान भवन में वाटर कूलर विथ आरओ लगाया जाना। महाविद्यालय में बाउंड्री वॉल के आसपास हुए अतिक्रमण को छात्र-छात्राओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हटवाया जाना। जन सहयोग से भव्य गेट के निर्माण  किया जाना, महाविद्यालय में आगामी सत्र में एमएसडब्लू, पीजीडीसीए, डीसीए पाठ्यक्रम प्रारंभ करने हेतु अवस्यक कार्यवाही की जाये। इसके अलावा भूगोल, समाजशास्त्र एवं भूगर्भ शास्त्र विषयों की महाविद्यालय में पढ़ाई प्रारंभ किया जाने हेतु प्रशासन को पत्र लिखे जाने की कार्यवाही की जाये। 

Created On :   10 April 2023 11:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story