दलहनों में तेजी, तुअर 120 और चना 80 रुपए प्रति किलो पहुंचा

Pulses boom, tur 120 and gram reached 80 rupees per kg
दलहनों में तेजी, तुअर 120 और चना 80 रुपए प्रति किलो पहुंचा
दलहनों में तेजी, तुअर 120 और चना 80 रुपए प्रति किलो पहुंचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दलहनों में भारी तेजी दर्ज की जा रही है। खुदरा बाजार में तुअर 115 से 120 रुपए प्रति किलो और चना 80 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि लगातार हाे रही बारिश के कारण तुअर की फसल खराब हुई है, जिससे दाम में तेजी आ रही है। उसी प्रकार खेतों में बुआई के लिए लाखों क्विंटल चना किसानों ने खरीद लिया है। कुछ दिनों पूर्व कन्हान नदी में आई बाढ़ के कारण बहुत सा चना बह गया था, जिसके कारण बाजार में चने की शार्टेज तैयार हो गई है। तुअर दाल के दाम पिछले 1 माह में 25 रुपए प्रति किलो तक बढ़े हैं। वहीं चने में भी 12 से 14 रुपए प्रति किलो की बढ़त दर्ज की गई है।

 अगली फसल की बुआई में विलंब और त्योहारी मांग में तेजी को देखते हुए चने की कीमतों में आने वाले दिनों में और बढ़ोतरी संभव है। दलहनों के व्यापारी रमेश उमाठे ने बताया कि बारिश और फसल कम होने के साथ ही देशभर में लॉकडाउन खुलने के कारण भी मांग बढ़ी है। लॉकडाउन खुलने के कारण अन्य राज्यों में ट्रकों का आवागमन शुरू हो गया है, जिससे वहां पर मांग खुली है। उन्होंने बताया कि सोयाबीन की फसल की कटाई होने के बाद चना की बुआई की जाती है।  उसी प्रकार मूंग मोगर आैर उडद में भी बाजार टाइट है। बाजार में मूंग मोगर 100 से 110 रुपए और उड़द 95 से 108 रुपए प्रति किलो तक बिक रही है। 

Created On :   3 Oct 2020 9:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story