दूध में मिलावट रोकने क्यूआर कोड प्रणाली
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार दूध में मिलावट को रोकने के लिए क्यूआर कोड प्रणाली को लागू करने के बारे में विचार कर रही है। विधान परिषद में राज्य के अन्न व औषध प्रशासन (एफडीए) मंत्री संजय राठोड ने यह जानकारी दी। सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए भाजपा सदस्य सुरेश धस ने बीड़ के आष्टी तहसील में दूध मिलावट का मुद्दा उठाया था। इसके जवाब में राठोड ने बताया कि आष्टी में दूध मिलावट के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि एफडीए राज्य में दूध उत्पादन की क्षमता और प्रत्यक्ष रूप से उत्पादित के आंकड़ों का अध्ययन करेगी। जिस जिले में उत्पादन से अधिक दूध मिलेगा वहां पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही तहसील स्तर पर एफडीए के अधिकारियों की नियुक्ति के लिए राज्य मंत्रिमंडल के पास प्रस्ताव भेजा गया है।
Created On :   24 March 2023 7:38 PM IST