- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Quiz and Speech Competition concluded under National Decay Eradication Program!
दैनिक भास्कर हिंदी: राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता संपन्न!

डिजिटल डेस्क | जबलपुर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में प्रचलित विभिन्न गतिविधियों की शृंखला में शालेय स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति श्री कर्मवीर शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष मिश्र के मार्गदर्शन एवं जिला क्षय एवं एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ. दीरज दवंडे एवं डॉ. प्रभा मिश्रा, प्राचार्या महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नेतृत्व में आज मंगलवार को आहूत किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ व्याख्याता अर्चना पाठक, डॉ. श्रीमती संध्या जैन एवं विद्यालय की सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती समिता जग्गी के कुशल सानिध्य में उपस्थित समस्त स्कूली छात्राओं द्वारा विविध अलग-अलग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
इस अवसर पर अध्यात्मिक योग परिसर के शंकल लाल जडिय़ा, प्रियंका लखेरा एवं अशोक गुप्ता द्वारा विभिन्न प्रतिभागी विजयी छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। इस दौरान जिला क्षय एवं एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ. धीरज दवंडे ने कहा कि टीवी को जड़ से समाप्त करने के लिए चिकित्सक और स्वास्थ्य अमला पूरी गंभीरता से प्रयासरत है किन्तु उक्त दिशा में भावी पीढ़ी एवं जन सहयोग की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता। इसी क्रम में वरिष्ठ व्याख्याता अर्चना पाठक द्वारा लोगों को टीबी रोग के बारे में जागरूक किये जाने तथा टीबी का मरीज मिलने पर तुरंत उपचार प्रारंभ किया जाये, जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग एवं दीपक फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त और कृत कार्यवाहियों के बारे में बताया गया एवं आश्वस्त कराया गया कि आगामी प्रत्येक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यालय परिवार द्वारा क्षय उन्मूलन परिचर्चा को एजेंडे के रूप में अवश्य शामिल रखा जावेगा।
तत्संबंधी जन चेतना प्रचारण के संबंध में पोस्टर का विद्यालयीन सूचना पटल चस्पा कराया जाकर उपस्थित छात्राओं के मध्य क्षय उन्मूलन पम्पलेट/जानकारी उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम के संयोजक एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक/पीएमडीटी समन्वयक द्वारा संयुक्त रूप से जिले की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी जाकर शालेय स्वास्थ्य गतिविधियों में समस्त अंर्तविभागीय अधिकारियों-भावी पीढ़ी छात्राओं से समन्वय की अपील की गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार के समस्त विद्वान गुरुजन, क्षय उन्मूलन विभाग के अधिकारीगम दीपक फाउंडेशन के समन्वयकगण एवं विद्यालयीन परिवार की छात्राएं प्रमुखता से उपस्थित रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी समिता जग्गी एवं आभार प्रदर्शन वीरेन्द्र गुप्ता एसटीएस के द्वारा किया गया।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर मेडिकल कॉलेज में चालू नहीं हुईं कोबाल्ट मशीनें
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर बनेगा रेडीमेड गारमेंट मेन्यूफैक्चरिंग हब (एक जिला-एक उत्पाद योजना) जबलपुर गारमेंट एण्ड फैशन डिजाइन क्लस्टर में स्थापित इकाइयों से वस्त्र निर्माण शुरू
दैनिक भास्कर हिंदी: आज शाम जबलपुर-चांदाफोर्ट सुपरफास्ट नई ट्रेन को रेल मंत्री दिखाएँगे हरी झंडी
दैनिक भास्कर हिंदी: राष्ट्रपति का जबलपुर पहुँचने पर भव्य स्वागत -राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने की विमानतल पर आगवानी
दैनिक भास्कर हिंदी: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर, जबलपुर में नर्मदा महाआरती में होंगे शामिल