क्रिकेट सट्‌टा अड्‌डे पर  छापा : वर्धा के 3 क्रिकेट बुकी गिरफ्तार

Raids on cricket stadia: 3 cricket bookies of Wardha arrested
क्रिकेट सट्‌टा अड्‌डे पर  छापा : वर्धा के 3 क्रिकेट बुकी गिरफ्तार
क्रिकेट सट्‌टा अड्‌डे पर  छापा : वर्धा के 3 क्रिकेट बुकी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर।   शिवाजी नगर इलाके में अपराध शाखा के यूनिट-2 ने क्रिकेट सट्टा अड्डे पर छापामार कार्रवाई कर  वर्धा के तीन क्रिकेट बुकी को गिरफ्तार कर लिया।   आरोपियों में क्रिकेट बुकी मौसम उर्फ प्रतीक राजकुमार रामचंदानी, हिंगणघाट,  जीतू कटारिया,  आर्वी और कारंजा लाड़ निवासी पंकज विष्णु अाहूजा है। 

पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि, वर्धा के क्रिकेट बुकी शिवाजी नगर परिसर में कांचन विमल अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर  एक फ्लैट में क्रिकेट सट्टे की खायवाली कर रहे हैं।  पुलिस ने फ्लैट पर छापा मारा। आरोपी किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे टी-ट्वेंटी मैच पर खायवाली कर रहे थे। तीनों बुकियों से  नकद 58 हजार रुपए, टीवी, मोबाइल और 2 वाहन जब्त किए गए।  पुलिस निरीक्षक भानुदास पिदूरकर, एपीआई सुमित परतेकी, एएसआई मोहनलाल शाहू, हवलदार संतोष मदनकर, राजेश तिवारी, महेश कुरसंगे, सतीश पांडे, श्याम गोरले, सुनील कुंवर, मंगल जाधव और कमलेश गहलोत ने कार्रवाई में सहयोग किया। देर रात तक अधिकारी-कर्मचारी मामले की छानबीन में लगे थे।

अड्डे का मुखिया भी लगा हाथ : जरीपटका थानांतर्गत बेझनबाग में क्रिकेट सट्टा अड्डे का मुखिया मो. शहाबुद्दीन तिगाला भी पुलिस के हाथ लगा है। शुक्रवार को उसे िगरफ्तार िकया गया। इसके एक दिन पहले पहले पुलिस ने बेझनबाग में अशोक नंदेश्वर नामक व्यक्ति के मकान में छापा मारकर ऋषिकेश रामटेके, मो. रज्जा समसुद्दीन तिगाला, साहिल उर्फ गुड्डू तिगाला और राहुल उर्फ लड्डू शाहू को खायवाली करते हुए पकड़ा था। अड्डे के लिए आरोपियों ने िकराए का कमरा ले रखा था। पूछताछ में पता चला है कि, आरोपी शहाबुद्दीन के लिए खायवाली कर रहे थे। 
 

Created On :   26 Oct 2020 8:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story