रेलवे प्रशासन ने की लोडिंग-अनलोडिंग के लिए पर्यायी जगह की तलाश शुरू

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। रेल प्रशासन ने जिले के मूल तहसील के रेल यार्ड मालधक्का को यहंा से स्थानांतरित करने के लिए पर्यायी जगह की तलाश शुरू की है। यहां बता दें कि जिले के मूल तहसील के कर्मवीर महाविद्यालय शाला के मैदान समीप रेल यार्ड मालधक्का का निर्माण किया गया है। यार्ड की वजह से विद्यार्थी और मूल निवासियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल परिणाम पड़ रहा है। इसलिए रेल यार्ड मालधक्का को स्थानांतरित करने की मांग सांसद बालू धानोरकर ने की। मांग को संज्ञान में लेकर रेलवे प्रशासन ने मालधक्का पर बहुत ही कम लोडिंग अनलोडिंग हो रही है, उसी प्रकार स्थानांतरित करने पर्यायी जगह की तलाश शुरू की है। यहां बता दें कि चंद्रपुर शहर से ग्रामीण परिसर को जोड़ने वाला चांदा फोर्ट रेलवे महत्वपूर्ण माध्यम है। यहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। किंतु चांदा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था का अभाव है। इस संबंध में सांसद बालू धानोरकर की उपस्थिति में नागपुर में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की बैठक में विविध समस्याओं की ओर ध्यानाकर्षण किया गया। उक्त समस्या दिल्ली में संबंधित अधिकारी और केंद्रीय रेलमंत्री की उपस्थिति में हल होने की जानकारी सांसद बालू धानोरकर ने दी है। इस बैठक में सांसदद्वय कृपाल तुमाने, अशोक नेते, महाप्रबंधक दक्षिण- पूर्व - मध्य रेलवे बिलासपुर, मंडल रेल प्रबंधक नागपुर उपस्थित थे।
Created On :   21 Jan 2023 7:07 PM IST