रायपुर : प्रदेश में अब तक 489.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
डिजिटल डेस्क, रायपुर, 23 जुलाई 2020 प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक जून से अब तक कुल 489.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। प्रदेश में सर्वाधिक सूरजपुर जिले में 675.4 मिमी. और सबसे न्यूनतम कबीरधाम में 251.2 मिमी. औसत वर्षा अब तक रिकार्ड की गई है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित की गई जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा जिले में 332.5 मिमी, बलरामपुर में 459.9 मिमी, जशपुर में 588.1 मिमी, कोरिया में 463.5 मिमी, रायपुर में 460.9 मिमी, बलौदाबाजार में 474.5 मिमी, गरियाबंद में 521.9 मिमी, महासमुन्द में 625.4 मिमी, धमतरी में 490.1 मिमी, बिलासपुर में 474.5 मिमी, मुंगेली में 342.3 मिमी, रायगढ़ में 468.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 398.8 मिमी तथा कोरबा में 631.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। इसी प्रकार गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में 519.2 मिमी, दुर्ग में 518.8 मिमी, राजनांदगांव में 366.7 मिमी, बालोद में 441.1 मिमी, बेमेतरा में 415.7 मिमी, बस्तर में 487.7 मिमी, कोण्डागांव में 665.5 मिमी, कांकेर में 398.1 मिमी, नारायणपुर में 530.8 मिमी, दंतेवाड़ा में 610.2 मिमी, सुकमा में 491.7 मिमी तथा बीजापुर जिले में 605.4 मिमी औसत दर्ज की गई है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित की गई जानकारी के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज 23 जुलाई को सुबह रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सरगुजा जिले में 4.8 मि.मी., सूरजपुर में 21.4 मि.मी., बलरामपुर में 15.2 मि.मी., जशपुर में 21.4 मि.मी. तथा कोरिया में 5.3 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गयी। रायपुर में 2.0 मि.मी., बलौदाबाजार में 7.9 मि.मी., गरियाबंद में 22.7 मि.मी., महासमुन्द में 7.2 मि.मी., धमतरी में 11.4 मि.मी. तथा बिलासपुर में 22.4 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। इसी तरह से मुंगेली में 5.7 मि.मी., रायगढ़ में 9.6 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 7.4 मि.मी., कोरबा में 31.2 मि.मी., तथा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 3.0 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई। दुर्ग में 3.0 मि.मी., राजनांदगांव में 4.9 मि.मी. तथा बालोद में 13.1 मि.मी. तथा बेमेतरा में 9.2 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई। बस्तर जिले में 7.9 मि.मी., कोण्डागांव में 48.0 मि.मी., कांकेर में 22.3 मि.मी. नारायणपुर में 3.7 मि.मी., दंतेवाड़ा में 28.2 मि.मी., तथा सुकमा में 22.7 मि.मी., और बीजापुर में 37.6 औसत वर्षा दर्ज की गई। क्रमांक-2775/चौधरी
Created On :   24 July 2020 2:35 PM IST