रायपुर : सागौन के 76 नग चिरान जप्त : वन विभाग द्वारा अभियान लगातार जारी
डिजिटल डेस्क, रायपुर, 24 जुलाई 2020 वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार वन विभाग द्वारा वनों की सुरक्षा के लिए सतत् निगरानी रखी जा रही है। इस तारतम्य में वन मंडलाधिकारी श्री कुमार निशांत के निर्देशन में गठित टीम द्वारा आज 24 जुलाई को वन परिक्षेत्र बेलगहना के अंतर्गत ग्राम डोंगरीपारा-शक्ति बहरा में सागौन के 76 नग चिरान जप्त की गई है। टीम द्वारा वहां छापामार कार्रवाई के दौरान सागौन तथा अन्य प्रजाति के बल्ली आदि सामग्री भी जप्त की गई। इनका अनुमानित मूल्य 60 हजार रूपए से अधिक आंका गया है। गौरतलब है कि वन विभाग द्वारा गठित टीम द्वारा वनों की सुरक्षा के लिए अभियान लगातार जारी है। इसके पहले वन परिक्षेत्र बेलगहना अंतर्गत ही विगत 22 तथा 23 जुलाई को छापामार कार्रवाई के दौरान सागौन के 191 नग चिरान की जप्ती की गई थी। क्रमांक-2800/प्रेम
Created On :   25 July 2020 3:07 PM IST