रायपुर : सिंचाई विस्तार के लिए 65 करोड़ रूपए स्वीकृत
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 27 जुलाई 2020 छत्तीसगढ़ सरकार कृषि क्षेत्र में सिंचाई का रकबा बढ़ाने के लिए अद्योसंरचना निर्माण के साथ ही सभी संसाधन मुहैया करा रही है। इसी क्रम में जल संसाधन विभाग द्वारा धमतरी जिले में सिंचाई का रकबा बढ़ाने के लिए 65 करोड़ 52 हजार रूपए स्वीकृत किए गए हैं। जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के विकासखण्ड धमतरी की बांध सुरक्षा ड्रिप फेस प्प् अन्तर्गत रविशंकर सागर परियोजना (गंगरेल) के स्पील चैनल में पायलट चैनल के खुदाई (स्पील चैनल का क्लीरेंस) कार्य के लिए 37 करोड़ 44 लाख 15 हजार रूपए स्वीकृत किया गया है। गंगरेल के ग्लैसिक भाग, टीथ एवं बकेट फ्लोर में एप्रोक्सी ट्रीटमेंट कार्य हेतु सात करोड़ 57 लाख 70 हजार, गंगरेल के डाउन स्ट्रीम भाग पर टरफिंग कार्य और बांध के नीचे फेन्सिंग कार्य के लिए दो करोड़ 12 हजार, गंगरेल के गैलरी में हो रहे सीपेज को नियंत्रण और सफाई कार्य हेतु दो करोड़ 40 लाख 35 हजार, बांध के ऊपर एवं बांया तट प्रोटेक्शन वॉल के ऊपर सुरक्षात्मक कार्य और मिट्टी बांध के रिसेक्शनिंग कार्य हेतु दो करोड़ 34 लाख 79 हजार, बांध के ऊपर पेरापेट वाल की ऊंचाई बढ़ाने व सेडल डेम में पेरापेट वाल का निर्माण कार्य तथा डूब क्षेत्र के चारों ओर बाउड्री पीलर लगाने के कार्य के लिए दो करोड़ 13 लाख 39 हजार, गंगरेल के बकेट एवं एण्डसील मरम्मत एवं डिस्टर्ब पिंचिग का री-सेटिंग कार्य हेतु 2 करोड़ 5 लाख 97 हजार, एच.आर. गेट के सामने ब्रेस्टवॉल का निर्माण, गेज बेल का नवीनीकरण, बांध से गैलरी तक कन्ट्रोल रूम से गेज वेल रोड का निर्माण एवं बांध के सीढ़ियों का पुननिर्माण कार्य हेतु एक करोड़ 62 लाख 32 हजार, बांध के 1600 केबीए, 33/11 केवी एवं 500 केवीए, 11/0.43 केवी विद्युत उपकेन्द्र और अल्टरनेटिव पॉवर सप्लाई स्थापना एवं परीक्षण कार्य, आवासीय गृहों के आंतरिक विद्युतीकरण एल.ई.डी. स्ट्रीट लाईट एवं पेयजल व्यवस्था कार्य के लिए एक करोड़ 85 लाख 62 हजार, बांध के गेट में ऑटोमेटिक रिमोट कन्ट्रोल पैनल, पी.एल.सी पैनल/स्काडा पैनल, सी.सी.टी.व्ही कैमरा गाइड वेब रडार सिस्टम टाईप वॉटर लेवल सेंशर 90/20 टन क्षमता ग्रेंटी क्रेन का कन्ट्रोल प्रोटेक्टिव एवं राजिस्टेन्स पैनल, पॉवर एवं कन्ट्रोल केवल प्रदान का स्थापना एवं परीक्षण कार्य के लिए दो करोड़ 17 लाख 24 हजार, डेम टांप, दाये एवं बांये गाईड बंड गार्डन एवं गैलरी में प्रकाश व्यवस्था के तहत एल.ई.डी. लाईट पिक्चर पोल केबल, एबी केबल स्काई लिफ्ट, लाईट एलिवेटर का प्रदाय स्थापना एवं परीक्षण हेतु दो करोड़ 27 लाख 17 हजार तथा बांध में 4 नग 30 मीटर ऊंचाई हाट डीप गैलवानाईज पोल हाईमास्ट लाईनिंग सिस्टम के प्रदाय स्थापना एवं परीक्षण एवं 9 नग पूर्व से स्थापित हाईमास्ट लाईट सिस्टम का मरम्मत एवं 350 वांट एल.ई.डी लाईट पिक्चर लगाने के लिए एक करोड़ 11 लाख 70 हाजर रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
Created On :   28 July 2020 2:44 PM IST