राम मंदिर शिवसेना के लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं,आस्था व श्रद्धा का विषय 

Ram temple is not a political issue for Shiv Sena, a matter of faith and reverence
राम मंदिर शिवसेना के लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं,आस्था व श्रद्धा का विषय 
राम मंदिर शिवसेना के लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं,आस्था व श्रद्धा का विषय 

डिजिटल डेस्क, नागपुर । अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर बयानों पर शिवसेना नेता व राज्य के नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि इस विषय पर राजनीति नहीं होना चाहिए। उन्हाेंने कहा- राम मंदिर को लेकर शिवसेना ने कभी राजनीति नहीं की है। यह शिवसेना के लिए राजनीति का मुद्दा नहीं बल्कि आस्था व श्रद्धा का विषय है। शिंदे ने यह भी कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनने के पहले व बाद में भी अयोध्या गए थे। लिहाजा अब उनके अयोध्या जाने को लेकर सवाल का कोई महत्व नहीं रह जाता है। शिंदे गडचिरोली के पालकमंत्री भी है। शनिवार को विमानतल पर संवाद माध्यम से चर्चा में वे बोल रहे थे।

एक सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य में महाविकास आघाड़ी सरकार के गठन के बाद से ही उसके गिरने की संभावना व चर्चा होते रही है। लेकिन तमाम आशंकाओं का कोई आधार नहीं है। सरकार बेहतर काम कर रही है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार को लेकर बयान देने का अधिकार सभी को है। जिसको जो बोलना है वह स्वयं तय करें। राज्य सरकार पर कोई संकट नहीं है।

मराठा समाज के युवाओं की शैक्षणिक सहायता के लिए काम कर रही सारथी संस्था के नेतृत्व को लेकर उन्होंने कहा कि संस्था का काम प्रभावित नहीं होगा। संस्था को आवश्यक निधि मिलने में कमी नहीं आने दी जाएगी। अभिनेता सुशांत राजपूत की माैत के मामले पर कहा कि राज्य सरकार उचित जांच करा रही है। गडचिरोली में सड़कों की स्थिति व स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कहा कि प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक लेकर वे विकास योजनाओं के बारे में विचार करेंगे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को गडचिरोली जिले की स्थिति की जानकारी देंगे।

Created On :   1 Aug 2020 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story