राम-वन-गमन पथ योजना संबंधी बैठक 14 सितम्बर को!

Ram-Van-Gaman Path scheme meeting on September 14!
राम-वन-गमन पथ योजना संबंधी बैठक 14 सितम्बर को!
राम-वन-गमन पथ योजना राम-वन-गमन पथ योजना संबंधी बैठक 14 सितम्बर को!

डिजिटल डेस्क | पन्ना राम-वन-गमन पथ योजना संबंधी बैठक का आयोजन कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में 14 सितम्बर को किया गया है। यह बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगी। बैठक में संबंधित अधिकारी आवश्यक जानकारी के साथ उपस्थित होंगे। बैठक में शासन द्वारा चित्रकूट से अमरकंटक राम-वन-गमन पथ में जिले के तीर्थ स्थलों से संबंधित विकास कार्यों की परियोजना तैयार की गई है।

तैयार परियोजना संबंधी बैठक में चिन्हित स्थानों का प्रस्तावित विकास कार्यों की विस्तृत परियोजना (डीपीआर) समस्त कार्यो की सक्षम अधिकारी द्वारा दी गई तकनीकि स्वीकृति। परियोजना का ड्राइंग, ले-आउट प्लान। राजस्व अभिलेख अनुसार स्थल के क्षेत्र स्वामित्व, निर्माण, खुला क्षेत्र स्थिति व स्वारूप की जानकारी। स्थल के अधिपत्य संधारण एवं संचालन करने वाली संस्था, समिति, ट्रस्ट आदि का विवरण। वन क्षेत्र निजी भूमि, शासकीय भूमि के संबंध में चर्चा की जायेगी।

Created On :   13 Sept 2021 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story