कोरोना से राशन दुकानदार की मौत, लोग दहशत में

Ration shopkeeper dies from Corona, people in panic
कोरोना से राशन दुकानदार की मौत, लोग दहशत में
कोरोना से राशन दुकानदार की मौत, लोग दहशत में

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मध्य नागपुर के जागनाथ बुधवारी में एक राशन दुकानदार की कोरोना से मृत्यु होने से अन्य राशन दुकानदार दहशत में हैं। दुकान में राशन लेने हर दिन कई लोग आते हैं। उन्हें पॉस मशीन पर अंगूठा लगाने के बाद राशन दिया जाता है। राशन दुकानदार संगठन ने पॉस मशीन बंद कर ऑफलाइन राशन वितरण की अनुमति मांगी है। अनुमति नहीं मिलने पर राशन वितरण बंद रखने का निर्णय लिया है। 

ऑफलाइन राशन वितरण करने की मांग
राशन दुकानदार की कोरोना रिपोर्ट 12 अगस्त को पॉजिटिव आई थी। तबीयत खराब होने पर निजी अस्पताल पहुंचे, लेकिन उन्हें रविवार को मेडिकल अस्पताल में भेजा गया, जहां सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई। इससे राशन दुकानदार दहशत में आ गए हैं। दुकानदारों का कहना है कि पॉस मशीन से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है। पॉस मशीन पर उपभोक्ता का अंगूठा लगाने का निर्णय वापस लेने की मांग को लेकर राशन दुकानदार प्रशासन के पास पहुंचे, लेकिन सुनवाई नहीं हुई, तो केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के आवास पर पहुंचे, वहां मुलाकात नहीं हो सकी। राशन दुकानदारों ने राशन वितरण की व्यवस्था कोरोनाकाल तक ऑफलाइन करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने तक राशन वितरण बंद रखने का निर्णय लिया है। 

दुकानदारों को मिले कोरोना योद्धा का सम्मान 
मृतक दुकानदार को कोरोना योद्धा का सम्मान मिलना चाहिए। कोरोनाकाल में पॉस मशीन पर उपभोक्ताओं के अंगूठे लगाने की शर्त वापस होनी चाहिए और ऑफलाइन राशन वितरण की अनुमति दी जाए, अन्यथा राशन वितरण बंद रहेगा। 
-गुड्डू अग्रवाल, अध्यक्ष राशन दुकानदार संगठन नागपुर। 

Created On :   18 Aug 2020 1:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story