फिर खुलेंगी जेवड नगर और गोपाल नगर की राशन दुकानें
डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती शहर के दो क्षेत्र में नए सरकारी अनाज की दुकानें शुरू करने बाबत जिला आपूर्ति विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। नई राशन की दुकानों के लिए इच्छुक संस्था व बचत गटों को 21 अप्रैल से पहले अर्जी करने का आहवान जिला आपूर्ति अधिकारी डी.के वानखडे ने किया है।
अमरावती शहर में राजापेठ क्षेत्र के अनुसार जेवड नगर में अनुसयाबाई देशमुख व गोपाल नगर में स्थित सरला भुतडा के नाम पर रहनेवाली दोनों दुकानों का लाईसेंस जिला आपूर्ति विभाग ने रद्द कर दिया था। इन दोनों दुकानों को फिर से शुरू करने अब आवेदन मांगे गए है। इन दो नई दुकानों के लिए संस्था का चयन करते समय ग्राम पंचायत अथवा संबंधित स्थानीय निकाय संस्था, पंजीकृत स्वयं सहायता बचत गट, महाराष्ट्र सहकारी संस्था अधिनियम 1960 अंतर्गत पंजीकृत सहकारी संस्था, संस्था पंजीयन अधिनियम अंतर्गत पंजीयन हुए सार्वजनिक संस्था अथवा न्यास आवेदन कर पाएंगे तथा इसी प्राधान्य क्रम से आवेदनोंं का विचार होगा। इच्छुक संस्था, गटों को खाद्यान्य वितरण अधिकारी कार्यालय अमरावती शहर के कार्यालय में कार्यालयीन कामकाज के दिन सुबह 10 से शाम 6 बजे तक आवेदन दाखल करते आएंगे। आवेदन बिक्री व स्वीकृति की अवधि 21 अप्रैल तक रहेगी। उसके बाद आवेदन स्वीकारे नहीं जाएंगे।
Created On :   29 March 2023 3:49 PM IST