- Home
- /
- गड़चिरोली में रिकार्डतोड़ 195.8...
गड़चिरोली में रिकार्डतोड़ 195.8 मि.मी. वर्षा

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। जिलेभर में कभी तेज तो कभी रुक-रुक अच्छी बारिश हो रही है। रातभर हुई इस मूसलाधार बारिश के कारण जिले का जनजीवन एक बार फिर प्रभावित हुआ है। एकमात्र गड़चिरोली शहर में रिकार्ड तोड़ 195.8 मिमी बारिश दर्ज की गयी। इस बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में जलजमाव हो गया था। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में भी बारिश की संभावना व्यक्त की है। गड़चिरोली के आपदा प्रबंधन विभाग ने जिले में बीते 24 घंटों में औसतन 52.4 मिमी बारिश दर्ज की है। इसमें गड़चिरोली तहसील में 139.8 मिमी, कुरखेड़ा 28.7, आरमोरी 76.3, चामोर्शी 58.3, सिरोंचा 26.8, अहेरी 47.9, एटापल्ली 29.2, धानोरा 25.9, कोरची 13.5, देसाईगंज 103, मुलचेरा 36.8 और भामरागढ़ तहसील में 42.6 मिमी बारिश दर्ज की गयी। बुधवार को जिले में रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा।
Created On :   22 Sept 2022 4:15 PM IST












