कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए ठीक हुए मरीजों की होगी दोबारा जांच

Recovered patients will be re-examined in view of the second wave of corona
कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए ठीक हुए मरीजों की होगी दोबारा जांच
कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए ठीक हुए मरीजों की होगी दोबारा जांच

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए ठीक हुए मरीजों की दोबारा जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे ने ठीक हो चुके मरीजों से आगे आकर ओपीडी में जांच कराने का आह्वान किया है। जिले के स्वास्थ्य उपकेंद्र , तहसील स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में हर दिन दोपहर 12-1 बजे के बीच पोस्ट कोविड ओपीडी का संचालन होगा। इसकी शुरुआत मंगलवार से होगी।

जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान स्कूल-कॉलेज खोलने को लेकर भी चर्चा हुई। साथ ही, कोरोना से मुक्त हुए लोगों से प्लाज्मा दान करने के लिए जागरूक करने पर भी जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने ज्यादा से ज्यादा कोरोना की जांच के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. देवेंद्र पातुरकर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. सेलोकर, निवासी उपजिलाधीश रवींद्र खजांजी, उपजिलाधीश सुजाता गंधे आदि उपस्थित थे।

Created On :   20 Oct 2020 4:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story