खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संबंध में गुनौर विधायक ने लगाया विस में प्रश्न 

Regarding Sports and Youth Welfare Department Gunaur MLA raised question in Vis
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संबंध में गुनौर विधायक ने लगाया विस में प्रश्न 
पन्ना खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संबंध में गुनौर विधायक ने लगाया विस में प्रश्न 

डिजिटल डेस्क पन्ना। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संबंध में गुनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवदयाल बागरी ने विधानसभा प्रश्न लगाकर जानकारी मांगी है। गौरतलब हो कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर विधायक श्री बागरी कई बार शिकायत करते हुए जांच कराए जाने की मांग कर चुके हैं लेकिन इस विभाग की कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं हो रहा है। विभाग के द्वारा कौन-कौन सी गतिविधियां व उन पर कितना व्यय किया जा रहा है इस सब की जानकारी विधायक श्री बागरी ने विभाग से चाही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जो विधायक श्री बागरी द्वारा विधानसभा प्रश्न किया गया है उसमें खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल एवं युवा विकास से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जाता है एवं खेल गतिविधियों के आयोजन हेतु कितने बजट का प्रावधान है प्रश्न में यह भी पूछा गया है। पन्ना जिले में आयोजित नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप अंडर-19 में सरकार का कुल कितना पैसा किन-किन कार्यों में खर्च हुआ। पन्ना जिले में किस-किस जगह किस खेल एवं युवा गतिविधि का आयोजन किया गया। किस खेल में कितने प्रतिभागी थे व कौन सा खेल प्रशिक्षक का संबंध खेल व गतिविधि आयोजन में कितना व्यय हुआ इसका ब्यौरा दिया जाए। विधानसभा प्रश्न में यह भी पूछा गया है खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में खेल सामग्री व युवा गतिविधियों युवा उत्सव हेतु वाद्य यंत्र दिए जाने का भी प्रावधान है तो कहां-कहां किस खेल से संबंधित वाद्य यंत्र वितरित किए गए हैं। विधानसभा प्रश्न में क्या जवाब विभाग के द्वारा भेजा गया है इसकी जानकारी उपलब्ध तो नहीं हो पाई है लेकिन यह तय है कि यदि सही जानकारी विभाग के द्वारा विधानसभा पटल पर दी जाती है तो निश्चित तौर पर काफी अनियमितताएं उजागर हो सकती हैं। 

Created On :   17 Feb 2023 7:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story