फसल उपार्जन के लिए पंजीयन 28 फरवरी तक

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
पन्ना फसल उपार्जन के लिए पंजीयन 28 फरवरी तक

डिजिटल डेस्क पन्ना। रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेंहू, चना, मसूर और सरसों फसल के उपार्जन के लिए किसान 28 फरवरी तक पंजीयन करा सकते हैं। किसानों की सुविधा के लिए पंजीयन व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है। जिसके तहत अब किसान स्वयं के मोबाइल से घर बैठे पंजीयन कर सकते हैं। इससे पंजीयन केन्द्रों में लाइन के माध्यम से पंजीयन कराने की समस्या से मुक्ति भी मिलेगी। किसान स्वयं के मोबाइल अथवा कम्प्यूटर से पंजीयन के लिए निर्धारित लिंक का उपयोग कर पंजीयन कर सकते हैं। इसी प्रकार ग्राम पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र, जनपद पंचायत व तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र के माध्यम से भी नि:शुल्क पंजीयन करा सकेंगे। सहकारी समिति व विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र और एमपी किसान एप के माध्यम से भी नि:शुल्क पंजीयन कराया जा सकता है जबकि एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र अथवा निजी साइबर कैफे से पंजीयन करवाने पर 50 रूपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। सशुल्क पंजीयन के लिए खाद्य विभाग के कार्यालय से उपार्जन नीति शर्तों के तहत पंजीयन के लिए विधिवत अनुमति प्राप्त करना जरूरी है।

Created On :   7 Feb 2023 11:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story