महाराष्ट्र के मंत्रालय में बनेगी रजिस्ट्री
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मंत्रालय के मुख्य प्रवेश द्वार के पास अब सेंट्रल रजिस्ट्री यूनिट (मध्यवर्ती टपाल केंद्र) बनाई जाएगी। इसमें मंत्रालय के सभी प्रशासनिक विभागों और क्षेत्रीय कार्यालयों की ओर से भेजी जाने वाली डाक (टपाल) स्वीकार की जाएगी। इसमें आम लोगों की शिकायतें और सुझाव भी शामिल हैं। रजिस्ट्री से लोगों को ऑनलाइन जानकारी मिलेगी कि उनकी अर्जी मंत्री तक पहुंची या नहीं। सामान्य प्रशासन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सेंट्रल रजिस्ट्री यूनिट से सरकार के विभिन्न विभागों को प्राप्त होने वाले डाक पर तत्काल कार्यवाही हो सकेगी। समय की भी बचत होगी। सौनिक ने कहा कि नागरिकों और क्षेत्रीय कार्यालयों के कर्मचारियों से प्राप्त होनेवाली डाक को स्वीकार करने के लिए मंत्रालय में मध्यवर्ती डाक केंद्र स्थापित करने की व्यवस्था की गई है। इस सेंट्रल रजिस्ट्री यूनिट में मंत्रालय के विभाग और कार्यालयवार डाक स्वीकार की जाएगी। सेंट्रल रजिस्ट्री यूनिट पर स्वीकार डाक को स्कैन कर उसको संबंधित विभाग की पंजीजन शाखा के ई-ऑफिस द्वारा ऑनलाइन भेजा जाएगा। सेंट्रल रजिस्ट्री यूनिट के लिए विभागवार स्वतंत्र ई-विभाग एनआईसी की मदद से तैयार किया गया है।
सौनिक ने कहा कि पंजीयन शाखा में भेजी गई डाक पर संबंधित विभाग को ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से कामकाज करना अनिवार्य होगा। मंत्रालय के प्रशासनिक विभाग और क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से भेजी जाने वाली किताबें और नक्शे को ई-ऑफिस के जरिए भेजना संभव नहीं है। इस तरीके की डाक को प्रत्यक्ष स्वीकार किया जाएगा। सौनिक ने कहा कि मंत्रालय के सभी प्रशासनिक विभागों में ई-ऑफिस तैयार की जा रही है। इसके जरिए सरकार का लक्ष्य प्रशासन के कामकाज को पेपरलेस बनाने का है।
आपले सरकार सेवा का मोबाइल एप
अतिरिक्त मुख्य सचिव सौनिक ने कहा कि सरकार के आपले सरकार वेब पोर्टल के माध्यम से 511 में से 387 सेवाएं नागरिकों को ऑनलाइन प्रदान की जाती हैं। बाकी 124 सेवाएं आपले सरकार के वेब पोर्टल में शामिल की जाएंगी। विभिन्न सेवाओं के लिए आसानी से आवेदन दाखिल करने और सेवा उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल एप शुरू करने की योजना है।
Created On :   11 April 2023 2:20 PM IST