कोरोना का खतरा टला नहीं याद रखें, ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन करें

Remember the danger of corona is not missed, follow the Janata curfew
कोरोना का खतरा टला नहीं याद रखें, ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन करें
कोरोना का खतरा टला नहीं याद रखें, ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन करें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महापौर संदीप जोशी ने कहा कि कोरोना मरीजाें की संख्या कम लग रही है। रिकवरी रेट भी बढ़ता दिखाई दे रहा है, लेकिन कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है। शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसे रोकने की हम सभी की जिम्मेदारी है। संक्रमण से खुद बचें और दूसरों की रक्षा करें। अपने-आप पर नियंत्रण रखकर शनिवार और रविवार को जनता कर्फ्यू का पालन करें। 

पहले चरण की तरह दें साथ 
शहर में कोरोना का खतरा बढ़ने से संक्रमण की श्रृंखला खंडित करना जरूरी है। नियमों को तोड़ सड़कों, सार्वजनिक स्थलों पर घूमने वाले गैर-जिम्मेदार लोगों के कारण नियम का पालन करने वालों की जान भी खतरे में आ गई है। कोरोना संक्रमण की श्रृंखला खंडित करने व नागरिकों में अनुशासन लाने के लिए जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर सितंबर महीने की 19-20 और 26-27 तारीख को जनता कर्फ्यू की घोषणा की गई है। पहले चरण में नागरिकों का भरपूर प्रतिसाद मिला। दूसरे चरण में शनिवार 26 और रविवार 27 सितंबर को जनता कर्फ्यू रहेगा। इस कालावधि में कोई जरूरी काम रहने पर ही घर के बाहर निकलें। नागरिकों से अपील है कि बेवजह घर से बाहर न निकलें और जनता कर्फ्यू का पालन करें 

Created On :   25 Sep 2020 4:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story