छत्रसाल महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय में शोधार्थियों की बैठक संपन्न
डिजिटल डेस्क,पन्ना। छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के वाणिज्य संकाय में महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ. एच. एस. शर्मा के मार्गदर्शन में वाणिज्य संकाय में पंजीकृत शोधार्थियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में संकाय प्रमुख डॉ. सचिन गोयल, सहायक प्राध्यापक डॉ. बी.एन. जायसवाल, डॉ. कविता परवंदा, डॉ. अनुराधा चौरसिया उपस्थित रहे। शोधार्थी मनीष भगत, सनत कुमार मिश्रा तथा श्रीमती रूपा अहिरवार उपस्थित रहीं। बैठक में चर्चा को आगे बढ़ाते हुए कोर्स वर्क प्रोग्राम आरडीसी की संभावित रूपरेखा महाविद्यालय शोध केंद्र की शुल्क तथा शोध केंद्र के समस्त औपचारिकताओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इसी प्रकार शोधार्थियों द्वारा चुने गए टॉपिक पर भी चर्चा की गई तथा उनके विषय से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई। इसी प्रकार शोधार्थियों द्वारा पीएचडी से जुड़ी बारीकियों पर भी संकाय अध्यक्ष के साथ विस्तृत चर्चा की गई। शोधार्थियों द्वारा भी अपने चुने हुए टॉपिक पर भी विस्तृत प्रकाश डाला गया।
Created On :   7 April 2023 10:59 AM IST