औरंगाबाद-उस्मानाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव दोनों सदनों में पारित

Resolution to rename Aurangabad-Osmanabad passed in both houses
औरंगाबाद-उस्मानाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव दोनों सदनों में पारित
महाराष्ट्र औरंगाबाद-उस्मानाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव दोनों सदनों में पारित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। औरंगाबाद और उस्मानाबाद जिलों का नाम बदलने से प्रस्ताव को विधानमंडल के दोनों सदनों की मंजूरी मिल गई। विधानसभा में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जबकि विधान परिषद में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने औरंगाबाद का नाम बदलकर ‘संभाजी नगर’ और उस्मानाबाद का नाम बदलकर ‘धाराशीव’ करने से जुड़ा प्रस्ताव पेश किया जिसे ध्वनिमत से मंजूर कर लिया गया। अब इस प्रस्ताव को आगे मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा।  इससे पहले उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली महाविकास आघाड़ी सरकार ने दोनों जिलों के नाम बदलने से जुड़ा प्रस्ताव अपने मंत्रिमंडल की आखिरी बैठक में मंजूर किया था लेकिन बागी विधायकों और भाजपा के साथ नई सरकार बनाने वाले एकनाथ शिंदे ने पुरानी सरकार के फैसले को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि उस समय सरकार अल्पमत में थी।

 शिंदे सरकार ने फिर मंत्रिमंडल में औरंगाबाद और धाराशीव का नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। दोनों सदनों में प्रस्ताव पास होने के बाद इसे मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा। इसके अलावा नई मुंबई हवाई अड्डे को डीबी पाटील नाम देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है। विधान परिषद की मंजूरी के बाद उसे आगे मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के नागरी उड्डयन मंत्रालय के पास भेजा जाएगा। वहीं प्रस्ताव पास होने के बाद शिवसेना के आदित्य ठाकरे ने कहा कि दो साल पहले छत्रपति शंभाजी राजे महाराज हवाई अड्डे से जुड़े प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। इससे जुड़ी प्रक्रिया भी जल्द ही पूरी की जानी चाहिए। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आश्वासन दिया कि सरकार जल्द ही आगे की कार्यवाही करेगी।    

Created On :   25 Aug 2022 1:32 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story